Weather Update, IMD Forecast: IMD ने आने वाले दो दिन तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया हैै। IMD Alert के मुताबिक यूपी और दिल्ली -NCR के जिलों में दो दिन भारी बारिश की संभावना है।
Weather Update, IMD Forecast: दक्षिण पश्चिम मानसून अपने अंतिम दिनों में अब देश को सराबोर कर रहा है। इस समय यूपी सहित देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल के ऊपर बने पश्चिम विक्षोभ का असर उत्तरखंड और पश्चिम यूपी के जिलों पर पड़ रहा है। शनिवार को दिन भर रूक—रूककर बारिश होती रही। बारिश के चलते जहां तापमान में कमी आई है। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि वातावरण में उमस बढ़ी है। इस समय वातावरण में नमी का स्तर 90 से 95 प्रतिशत है। तेज हवाओं के साथ आज रविवार के दिन की शुरूआत हुई है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि अभी 20 सितंबर तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
उन्होंने बताया कि हिमाचल में बने पश्चिम विक्षोभ का असर पश्चिम उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वैसे तो अभी दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है। इससके चलते अधिकांश राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। आने वाले दो दिन कुछ इलाकों को छोड़कर देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कहीं पर यलो अलर्ट तो कहीं पर रेड अलर्ट जारी किया है। अभी यूपी के अधिकांश बारिश संभावित इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कम दबाव का क्षेत्र बनने से भीषण बारिश
डॉ. सुभाष ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम मप्र के ऊपर बन रहा है। इसके चलते उससे सटे राजस्थान और गुजरात के क्षेत्रो में भारी बारिश दर्ज की गई।
तेज हवा के साथ मूसलाधार बौछारें
अगले दो दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा समेत पूर्वोत्तर राज्यों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले क्षेत्रों में भीषण बारिश के साथ तेज हवा की संभावना है। इसी के साथ कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। आज 17 और कल 18 सितंबर को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।