
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन बढ़ गई है।
UP Weather Update: साल भले ही बदल गया हो लेकिन मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। दिन में धूप तो रहेगी लेकिन साथ ही साथ गलन भी बढ़ने की संभावना है, रात और सुबह कोहरे में लिपटी रहेगी।
नए साल के पहले दिन सोमवार को हवा में गलन बढने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मोहमद दानिश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फिलहाल गलन बनी रहेगी। साल के अंतिम दिन रविवार को घना कोहरा कई इलाकों में छाया रहा।
विजिबिलिटी में थोड़ी राहत
साल के आखिरी दिन कोहरे का असर कुछ कम रहा। यूपी के कानपुर में दृश्यता 50 मीटर से कम तो कुछ जिलों में 40 मीटर से कम रही। कई अन्य इलाकों में दृश्यता 100 से 200 मीटर तक रही। यूपी में न्यूनतम तापमान 6.5 नजीबाबाद का रहा।
घने कोहरे का इन इलाकों में आरेंज अलर्ट
गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, संभल और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।
इन इलाकों में है येलो अलर्ट
कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने के आसार हैं।
इन इलाकों में कोल्ड डे की आशंका
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।
Updated on:
01 Jan 2024 12:12 pm
Published on:
01 Jan 2024 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
