scriptमेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगा रहा था युवक, पकड़े जाने पर बताया सच, वीडियो वायरल | In Meerut a man was spitting on tandoori roti video goes viral | Patrika News
मेरठ

मेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगा रहा था युवक, पकड़े जाने पर बताया सच, वीडियो वायरल

मेरठ से एक वार फिर रोटियों पर थूकने का मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाते एक युवक को पकड़ा गया। जानिए पकड़े जाने पर युवक ने क्या कहा।

मेरठDec 06, 2024 / 03:20 pm

Prateek Pandey

meerut news
play icon image
उत्तर प्रदेश के मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिसंबर को शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी बनाते वक्त एक युवक का थूक लगाने का वीडियो वायरल हो गया। 

क्या है पूरा मामला 

शादी के दौरान साहिल नाम के लड़के को तंदूरी रोटी बनाने से पहले उन पर बार-बार थूकते हुए पकड़ा गया है। युवक कई बार रोटियों पर थूकता है और फिर उन्हें तंदूर में सेंकने के लिए डाल देता है। मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बनाया तो ये घटना उजागर हो सकी। 
वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। इससे पहले बागपत के बड़ौत क्षेत्र में भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक ढाबे पर एक युवक रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत, ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस पलटी, कई यात्री दबे

मामले में वीडियो वायरल होते ही मेरठ पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Hindi News / Meerut / मेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगा रहा था युवक, पकड़े जाने पर बताया सच, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो