आयकर विभाग का बड़ा खुलासा: इंजीनियर के घर मिले 2 करोड़ 67 लाख रुपए

17 लाख के नए नोट के साथ 2 करोड़ 50 लाख की पुरानी करेंसी और 30 किलो चांदी भी मिली

2 min read
Dec 20, 2016
Meerut
मेरठ.
मेरठ के सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के यहां पर इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। आयकर विभाग की टीम को उसके यहां से कुल दो करोड़ 67
लाख की करेंसी मिली हैं, जिसमें बैंक के लॉकर से बरामद 17 लाख की नई करेंसी भी शामिल
है। इसके अलावा आरके जैन के ठिकानों से लगभग तीस किलो चांदी भी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये
आंकी जा रही है। आयकर अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच जारी है। साथ ही आरके जैन से लगातार गहन पूछताछ की जा रही है। अब सवाल ये है इस खेल में और कौन-कौन शामिल है। और क्या इस तरह से बैंक के लाकर में इतना पैसा रखा जा सकता है।


देखें वीडियो, इंजीनियर के घर मिली करेंसी-



Published on:
20 Dec 2016 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर