
सपा नेता आजम खां के रिश्तेदार रिटायर्ड अधिकारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी।
Meerut News: मेरठ में आजम खां के एक रिश्तेदार के यहां आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग ने पूरे प्रदेश में आजम खां के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने मेरठ में हापुड़ रोड स्थित भवानीनगर में रिटायर्ड अधिकारी के घर पर छापेमारी की है। टीम सुबह सात बजे से कार्रवाई में जुटी है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे और और दिग्गज सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। सपा नेता आजम खान के लखनऊ, सीतापुर, रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर में आजम खान के जौहर ट्रस्ट में हुई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। मेरठ में आजम खान की संपत्तियों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में आयकर विभाग की टीम ने जल निगम के पूर्व इंजीनियर जकीउररहमान के घर पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम रिटायर इंजीनियर के घर पहुंची है।टीम इंजीनियर के घर के अंदर मौजूद है। वहां से तमाम दस्तावेज खंगाले हैं। बताया जा रहा है कि जकीउररहमान के पास खेती की जमीन है। नौचंदी थाना क्षेत्र के बालेमियां ट्रस्ट के सामने एक बड़ी कोठी है। साथ ही मेरठ के लालकुर्ती मार्केट में तमाम दुकानें हैं। इसके अलावा रिटायर इंजीनियर के तमाम बिजनेस की सूचना आयकर को मिली है। जिसके आधार पर छापा मारा गया है। हालांकि नौचंदी थाना पुलिस को अभी तक इस छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रिटायर इंजीनियर के अपने कोई संतान नहीं है। एक बेटा गोद लिया है। जिसका नाम माज है। टीम पिछले एक घंटे से इंजीनियर की कोठी में अंदर है और कार्रवाई कर रही है। पूर्व इंजीनियर का आजम खां से कोई कनेक्शन है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक टीम द्वारा नहीं की गई है। गुपचुप तरीके से आयकर विभाग की टीम ने यहां छापा मारा है। आयकर विभाग के उपायुक्त खुद छापामार एक्शन में शामिल हैं।
रिटायर्ड अधिकारी के नाम पर मेरठ सहित विभिन्न शहरों में आजम खां की संपत्ति बताई गई है। इस अधिकारी ने हापुड़ रोड पर कॉम्प्लेक्स बनाया है। रिटायर्ड अधिकारी काफी समय से बीमार चल रहे हैं। आयकर विभाग की टीम के द्वारा विभिन्न दस्तावेज की जानकारी जुटाई जा रही है। आयकर विभाग ने रिटायर अधिकारी के घर से संदिग्ध दस्तावेज के अलावा अन्य चीजों को अपनी कस्टडी में लिया है। बताया जाता है कि इससे सपा नेता आजम खां की मुश्किलें और बढ़ेगी।
Updated on:
13 Sept 2023 01:48 pm
Published on:
13 Sept 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
