29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG इनकम टैक्स की छापेमारी में मेरठ के सर्राफ के घर से मिला एक कुंतल से अधिक सोना

घर की दीवारों और फर्श काे ताेड़कर टीम ने निकाला साेना साेने के अलावा कराेड़ाें रुपये की बेनामी की संपत्ति भी मिली दो दिन चली छापेमारी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी मिली

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Dec 12, 2020

meerut-1.jpg

मेरठ में सर्राफ की फर्म

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) मेरठ में प्रसिद्ध सर्राफ खेमचंद्र पवन कुमार के घर से आयकर विभाग की छापेमारी ( income tax raid ) में 100 किलो से अधिक सोना और करोडों की बेनामी संपत्ति मिली है। इस संपत्ति के बारे में सर्राफ आयकर विभाग ( income tax ) को कोई खास जानकारी नहीं दे सके। कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने उनके घर में दाे दिन तक छापेमारी की।

फर्श तोड़ा-दीवार तोड़कर निकाला सोना
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम को सोना बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम में आए सदस्यों ने फर्श तोड़ने के लिए मजदूरों को बुलाया जिसके बाद प्रतिष्ठानों के फर्श तोडे़ गए और दीवारों तक को तोड़ा गया। बताया जाता है कि सोना फर्श और दीवारों के बीच छिपाकर रखा हुआ था। बेनामी संपत्ति सर्राफ ने दिल्ली, नोएडा और प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में भी खरीदी हुई थी। बता दें कि मेरठ के बडे़ सोना कारोबारियों में शुमार खेमचंद पवन कुमार सरार्फ प्राइवेट लिमिटेड के 22 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुबह साढ़े सात बजे एक साथ छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें: पुलिस पर हमले के आरोपी भाजपा नेताओं को राहत, कोर्ट ने यूपी सरकार का आवेदन स्वीकार किया

छापेमारी की यह कार्रवाई शुक्रवार को देर रात तक चली। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कानपुर से डिप्टी डायरेक्टर ( आयकर ) के नेतृत्व में टीम ने सदर बाजार स्थित दो प्रतिष्ठानों, वेस्ट एंड रोड व विश्व एन्क्लेव स्थित कोठी और तेजपाल एंक्लेव स्थित व्यापारी के सीए के घर पर जांच की। छापेमारी टीम ने सर्राफ के दिल्ली स्थित फर्म से महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए शुक्रवार देर रात तक कारोबारी की दुकान और घर दोनों जगह टीम की कार्रवाई चली। शुक्रवार सुबह तक भी टीम की कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई में दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकारी भी शामिल रहे। देर शाम मेरठ से सहायक निदेशक ( सिस्टम ) राजीव प्रसाद के नेतृत्व में कुछ और अधिकारी कार्रवाई में शामिल हुए।

दो दर्जन से अधिक गाड़ियों में आए आयकर अधिकारी
सर्राफ के घर और उनके प्रतिष्ठान में छापेमार कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम दो दर्जन से अधिक गाडियों में आई थी। टीम ने सर्राफ के सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई के अंजाम दिया। बताया जाता है कि किसी सर्राफ के घर और उसके प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले मेरठ के इतिहास में इतनी बड़ी कार्रवाई किसी सर्राफ के ठिकानों पर नहीं हुई। छापेमारी से मेरठ के अन्य सर्राफा कारोबारियों में दहशत हैं।

पेशे से सरार्फ और शहर के बड़े बिल्डरों में शुमार हैं पवन कुमार
परिवार के मुखिया पवन कुमार जैन पेशे से सरार्फ हैं और शहर के बड़े बिल्डर हैं। बताया जाता है कि मोदीपुरम टोल प्लाजा, पांडव नगर, मोदीनगर में मोदीकॉन, नमोकार वाटिका सहित दर्जनों जगहों पर उन्होंने करोड़ों रुपया लगाया हुआ है। उनकी फर्म हीरे, सोने और चांदी के गहनों की सप्लाई पश्चिमी उप्र, दिल्ली के अलावा कई अन्य प्रदेशों में करती है। इसके अलावा विदेशों से भी वे भी सोने की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं।

2011 में लगा था प्राइवेट विश्वविद्यालय के मालिक के यहां छापा
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2010-2011 में मेरठ स्थित एक प्राइवेट विश्वविद्यालय के मालिक के अस्पताल और विश्वविद्यालय में आयकर विभाग की बडी छापेमारी हुई थी। उस समय उस छापेमारी टीम में करीब 100 लोग शामिल थे। इतना ही नहीं छापेमारी की यह कार्रवाई लगातार तीन दिन तक चली थी। जिसमें करोडों रुपये की बेनामी संपत्ति आयकर विभाग के हाथ लगी थी।

Story Loader