scriptIndian Post Office Recruitment 2019: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हाईस्कूल पास भी कर सकेंगे आवेदन | Indian Post Office Recruitment 2019 post for Gramin Dak Sevak | Patrika News

Indian Post Office Recruitment 2019: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हाईस्कूल पास भी कर सकेंगे आवेदन

locationमेरठPublished: Oct 19, 2019 08:07:09 am

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

आंध्र प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के लिए 2707 पद
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण डाक सेवक के लिए 1799 पद
तेलांगना में ग्रामीण डाक सेवक के लिए 970 पद

meerut
मेरठ। दीवाली (Diwali) से पहले बेरोजगार युवाओं (Unemployed youths) के लिए खुशखबरी है। इसलिए आवेदन करने में देरी न लगाएं। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal department) में सरकारी नौकरी हासिल करने का बेहतरीन मौका आपके पास है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना में बम्पर सरकारी नौकरियां (Government Jobs) निकाली गई हैं। ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के कुल 5476 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें हाईस्कूल (High School Pass) उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। आनलाइन पंजीकरण (Online Registration) शुल्क के लिए एक सप्ताह अतिरिक्त दिया गया है। आनलाइन 21 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: इस दीवाली से घर में झाड़ू इस समय पर लगानी शुरू कीजिए, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा

ग्रामीण डाक सेवक के लिए भर्तियां

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए आंध्र प्रदेश में 2707 छत्तीसगढ़ के लिए 1799 और तेलांगना में 970 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए पंजीकरण और शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि 15 अक्टूबर 2019 है और अंतिम तिथि 14 नवंबर 2019 है, जबकि आनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिकि तिथि 22 अक्टूबर 2019 और आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर 2019 है। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: दिन और रात में जहरीली हुई हवा, तापमान में गिरावट रुकने से बढ़ी परेशानी

उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx या https://indiapostgdsonline.in/phase4/fee.aspx पर जाएं। आगे दी गई नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर उसे पढ़ें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो