
ffffff
मेरठ। मेरठ के सिविल लाइंस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने तीसरी मंजिल पर एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी से छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उसको हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की इस मौत की छलांग से यहां हड़कंप मच गया। काफी समय तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी, लेकिन देर रात उसकी शिनाख्त जयदेवी नगर निवासी 16 वर्षीय कोमल के रूप में हुर्इ। वह इस काम्प्लेक्स के एक कोचिंग में पढ़ती थी। बताते हैं कि रविवार को छुट्टी होने के कारण इस काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी खुली हुर्इ थी। इस युवती ने यहीं से छलांग लगार्इ थी। इंस्टीट्यूट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सब कुछ कैद हाे गया है। सीसीटीवी की डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
घर से कोचिंग पढ़ने कहकर निकली थी
सिविल लाइन थाना इलाके के नेहरू रोड पर काॅम्लेक्स में प्रियनव कोचिंग इंस्टीट्यूट है, जबकि इसी काम्प्लेक्स में थर्ड आर्इ कोचिंग इंस्टीट्यूट है, कोमल यहीं पर कोचिंग पढ़ने आती थी। परिजनों का कहना है कि घर से कोमल कोचिंग पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थी। सीसीटीवी फुटेज में कोमल दोपहर 3.25 बजे कोचिंग पहुंची थी। यहां रविवार होने की वजह से कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद थे। केवल प्रियनव इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी खुल हुर्इ थी। यहां कुछ बच्चे थे। बताते हैं कि यहां तीसरी मंजिल की टेरिस से कोमल ने छलांग लगा दी। उस समय करीब पौने चार बज रहे थे। कोमल के नीचे गिरते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी आैर उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गर्इ।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुर्इ मौत से हड़कंप
अचानक एक युवती ने तीसरी मंजिल पर इंस्टीट्यूट प्रियनव की लाइब्रेरी से छलांग लगा दी। जब इंस्टीट्यूट के छात्रों ने युवती को नीचे गिरा देखा तो उनकी चीख निकल गई। उन्होंने तुरंत इंस्टीट्यूट संचालक कुलदीप राठी को फोन पर सारी घटना बताई। इंस्टीट्यूट संचालक द्वारा सड़क पर पड़े युवती के खून को पुलिस के आने से पहले आनन-फानन में धुलवा दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपनी छानबीन में लग गई। प्रियनव इंस्टीट्यूट संचालक कुलदीप राठी का कहना है कि युवती कहां से आई, क्यों आई है और उसने छलांग क्यों लगाई है यह अभी किसी को नहीं पता। सीआे सिविल लाइन राम अर्ज का कहना है कि मृतका ने छलांग क्यों लगार्इ, इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज से मदद मिलेगी।
Updated on:
23 Jul 2018 09:44 am
Published on:
23 Jul 2018 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
