7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी गन्ने का रस पीने के हैं शौकीन तो ये खबर पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

गन्ने का रस पीने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

May 06, 2018

Gnna juice

मेरठ. सड़क पर जाते वक्त तेज गर्मी के साथ गला भी प्यास से तड़प रहा है तो ऐसे में अगर प्यास बुझाने और गर्मी से राहत पाने के लिए अगर कहीं नजर जाती है तो वह है गन्ने के रस की दुकान। जी हां ! लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दस-बीस रुपये में गर्मी से राहत दिलाने वाला और प्यास बुझाने वाला यह गन्ने का रस थोड़ी भी असावधानी होने पर बीमारियों की चपेट में भी ला सकता है। गर्मी से त्रस्त होकर कई तरह के पेय तो पी लेते हैं, लेकिन उनसे होने वाले नुकसान के बारे में ध्यान नहीं देते हैं, जिस कारण हमें गंभीर बिमारियों से दो-चार होना पड़ता है। गन्ने के रस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप बड़ा स्वाद लेकर पीते हैं। अगर आप भी गन्ने का रस पीने के शौकीन हैं तो जो हम बताने जा रहे हैं उसे ध्यान से पढ़ियेगा।

यह भी पढ़ेंः गोलियों की गूंज से फिर थर्राया यूपी का यह शहर, एनकाउंटर में पुलिस ने खूंखार बदमाश को किया पस्त

बर्फ और गन्ने की तासीर होती है अलग-अलग
अक्सर गन्ने वाले गर्मियों में गन्ने के रस में बर्फ की मिलावट कर देते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि गन्ने का रस और बर्फ दोनों की तासीर अलग है। ये आपको गंभीर बीमारी भी दे सकता है। यदि आप जरा-सी सावधानी बरतेंगे तो बीमारी से बच सकते हैं। गन्ने का रस पीने से पहले एक बार देखिए कि वह बनता कैसे है।

यह भी पढ़ेंः फिल्म 'मजाक है भाई' रिलीज होते ही डायरेक्टर ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान

फंफूदी लगा गन्ना का रस पीने से हो सकता है पीलिया
गन्ना विभाग के गन्ना वैज्ञानिक डॉ. सृष्टिराज के अनुसार गन्ने की सफाई नहीं की जाती। गन्ने पर काली फफूंद लगी होती है। यह फफूंद अगर साफ न की जाए और इसे लगे हुए ही रस निकाल दिया जाए तो पीलिया हो सकता है। या जिस गन्ने का जूस आप पी रहे हों, उस पर मिट्टी न हटाई गई हो। या नींबू धब्बेदार हो। उसके बीज भी नहीं निकाले जाते। पुदीना धोया नहीं जाता है। ऐसे में इससे भी कई बीमारिया हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर बिकने वाला खाना कभी भी अपको पहुंचा सकता है अस्पताल, ये है बड़ी वजह

जो हाथ रस निकाल रहे हैं उन्हें चेक करिए
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शीतल वर्मा ने बताया कि गन्ने का रस पीने से पहले इस बात पर ध्यान दें कि क्या आपने कभी यह चेक किया कि जिन हाथों से ऐसा किया जा रहा है वह साफ हैं या नहीं। उन्हीं हाथों से गन्ना पकड़ा जाता है,जनरेटर चलाया जाता है। मशीन को घुमाया जाता है। हाथ कभी धोए नहीं जाते। बस यहीं से बीमारी के सारे लक्षण शुरू हो जाते हैं। डॉ. शीतल वर्मा के मुताबिक गन्ने पर जो फफूंद होती है, उससे हेपेटाइटिस-ए, डायरिया और पेट की बीमारियां होती हैं। इसी प्रकार गन्ने को अगर ठीक तरीके से धोया न जाए तो उससे भी पेट संबंधी बीमारियां होती हैं। डॉ.शीतल का कहना है कि गन्ने में अगर लालिमा है तो इसके रस मत पीजिए। इस फफूंद को रेड रॉट डिजीज कहा जाता है। यह एक तरह का फंगस है, जो गन्ने के रस को लाल कर देता है। इससे जूस की मिठास भी कम हो जाती है और यह शरीर में जाकर तरह-तरह की बीमारी कर देता है। खासकर रस पीने के थोड़ी देर बाद उल्टी शुरू हो जाती है। ऐसा रस पीने से पीलिया, हेपेटाइटिस, टायफायड, डायरिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं।