
कांवड़ से दूसरे समुदाय के युवकों ने की छेड़छाड़, कांवड़ियों ने हाइवे जाम कर किया हंगामा
Kanwar Yatra: बिजनौर में पैजनियां चांदपुर मार्ग पर बुधवार की रात कांवड़ियों ने जमकर हंगामा करते हुए हाइवे जाम कर दिया। बताया जाता है कि दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा कांवड़ खंडित करने पर कांवड़ियों में रोष फैला। हजारों की संख्या में कांवड़िया मौके पर एकत्र हो गए। कांवड़ियों के हंगामा और हाइवे जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौक पर पहुंची। अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन कांवड़ियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बिजनौर के चांदपुर पैजनिया मार्ग पर खेड़की गांव में रात कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने पर जमकर हंगामा किया। मौके पर कांवड़िया जमा हो गए और जाम लगा दिया। पुलिस के सीओ और दोनों ही सर्किल के थानेदार मौके पर मौजूद है।
बताया गया कि गांव में एक शिविर में एक कांवड़ियां आराम करने के लिए रुका था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के दो किशोर उसकी कांवड़ से गंगाजल सहित अन्य सामान खोल कर ले गए। हालंकि बाद में दोनों किशोर गंगाजल को कांवड़ में बांधने आ गए। इसी बीच कांवड़िया की आंख खुली तो उसने कांवड़ के साथ छेड़छाड़ होता देख लिया। ये बात उसने अपने साथी कांवड़ियों को बता दी। वहीं कांवड़ खंडित करने की बात सुनते ही साथी कांवड़िया आग बबूला हो गए और हंगामा करने लगे।
देखते ही देखते सड़क मार्ग गुजर रहे शिव भक्त कांवड़ियां मौके पर जमा होते गए। इसके बाद हाइवे पर जाम लगा दिया। देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस के अनुसार खेड़की में गैर समुदाय के किशोर द्वारा जल निकालकर ले जाने पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
कांवड़ बुलंदशहर के खानपुर की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, एसडीएम रितु रानी, सीओ सर्वम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक उदल प्रताप सिंह ने कांवड़ियों को समझाने में जुटे हैं। हालांकि करीब 4 घंटे के हंगामे के बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और हरिद्वार से दूसरी कांवड़ लाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गई।
Updated on:
13 Jul 2023 08:57 am
Published on:
13 Jul 2023 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
