मेरठ में कुछ बदमाशों ने 11वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया। हिम्मती छात्रा ने खुद को बचाने के लिए चलती कार से छलांग लगा दी। जानिए क्या है पूरा मामला...
मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोचिंग जाती एक छात्रा का सरेराह बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्रा ने हिम्मत दिखाई और चलती कार से कूद गई। ये मामला गंगानगर के सदर बाजार थाने का है।
चेहरे पर चादर डाल किया अपहरण
दरअसल, इंचौली के कस्तला की रहने वाली इनू सैफी क्लास 11 में पढ़ती है। रविवार यानी 19 नवंबर को वह पढाई करने कोचिंग सेंटर गई। इसके बाद वह साकेत से ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी। तभी अचानक से कुछ बदमाशों ने छात्रा के चेहरे पर चादर डालकर उसका अपहरण कर लिया। छात्रा को लेकर कार सवार बदमाश आबूलेन तक पहुंच गए। इस दौरान छात्रा ने हिम्मत दिखाई और चलती कार से छलांग लगा दी। इसके बाद उसने किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन से अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी। PRV टीम छात्रा को लेकर सदर बाजार थाने पहुंची। वहीं, छात्रा की तलाश करते हुए परिजन महिला थाने में शिकायत करने पहुंच गए। मामला गंगानगर का होने की वजह से छात्रा को वहां की पुलिस को सौंप दिया।