मेरठ

PVVNL News: विद्युत दुर्घटना के दौरान लाइनमैन की जान बचाएगा इन्डक्शन हेलमेट, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Meerut News: विद्युत लाइनों को ठीक करते हुए अब लाइनमैन विद्युत दुर्घटना का शिकार नहीं होंंगे। पीवीवीएनएल अब लाइनमैनों को इन्डक्शन हेलमेट उपलब्ध कराएगा।

2 min read
Aug 27, 2023
इंडक्शन हेलमेट बचाएगा विद्युत लाइनमैनों की जान।

Meerut News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत ऊर्जा भवन सभागार मेरठ में रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत विद्युत सुरक्षा, सावधानी पर वर्कशाॅप का आयोजन हुआ। जिसमें विद्युत सुरक्षा और सावधानी के बारे में जानकारी दी गई। विद्युत दुर्घटना रोकने के लिए विद्युत लाइनमैनों को इन्डक्शन हेलमेट (सेन्सरयुक्त) उपलब्ध कराए जाएंगे। इस इन्डक्शन हेलमेट से लाइन पर लाइव करंट का पता चलेगा। इससे इन्डक्शन हेलमेट में बीप अलार्म बजेगा। इससे लाइनों पर कार्य करते समय लाइनमैन विद्युत दुर्घटनाओं से अपना बचाव कर सकेंगे।
इस कार्यशाला उद्घाटन प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में एस0के0 पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रब0), एलके गुप्ता(वरिष्ठ सलाहाकार) और डिस्काॅम के मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद-1, मुरादाबाद-2, सहारनपुर एवं बुलन्दशहर क्लस्टर के सीईओ एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में बिजली आपूर्ति की बेहतर गुणवत्ता और विश्वसनीयता, वित्तीय, परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र, एटीएंडसी हानियों को 12-15 प्रतिशत कम करने, संस्थागत क्षमताओं का विकास करना, अण्डरग्राउण्ड केबिल बिछाने का कार्य, एरियल बन्च केबिल बिछाने, पोल निर्माण के लिये गुणवत्ता जांच आदि विषयों पर चर्चा की गयी। एसके पुरवार निदेशक(तकनीकी) ने सुरक्षा उपकरणों, कर्मचारियों से कार्य के समय होने वाली परेशानी, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं से जानकारी ली।

वर्कशाॅप में विद्युत लाईन में कार्य करते समय सेन्सरयुक्त हेलमेट, इन्डक्शन सेन्सर युक्त डिस्चार्ज रोड, सेफ्टी बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के लिये कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया। वर्कशाॅप में पीके सिंह अधीक्षण अभियन्ता(रिवैम्प) द्वारा पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। विद्युत सुरक्षा मेन्टेनेन्स के सभी तकनीकी पहलुओं, विद्युत लाइन पर कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और सावधानी की जानकारी दी।

शटडाउन के उपयोग पर डेमो, वीडियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिससे कि विद्युत दुर्घटनाओं से जान-माल की हानि से बचाव हो सके। कार्यशाला में कर्मचारियों के लिए उचित सुरक्षा आवश्यकताओं के महत्व को बताया। विद्युत से होने वाली क्षति और उनसे बचने के उपाय विद्युत आघात के बाद प्राथमिक चिकित्सा आदि से सम्बन्धित विडियों का प्रदर्शन किया गया।

Published on:
27 Aug 2023 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर