
मेडिकल स्टोर में लूट के बाद सीएनजी पंप पर पानी पीने के बहाने पहुंचे थे बदमाश, फिर डाली डकैती
मेरठ। मेरठ मंडल में अपराधों की बाढ़ आ गई है। सप्ताह भर के भीतर बदमाशों ने करीब छह से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। देर रात मेरठ के गंगानगर स्थित सीएनजी पंप पर बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए डाका डाला। गौर करने वाली बात यह है कि आधा दर्जन वारदातों में तीन पेट्रोल पंपों पर डकैती शामिल हैं। छह दिन पहले गाजियाबाद में डस्टर लूटी और इसी से बुलंदशहर के गुलावठी में पेट्रोल पंप और फिर मेरठ के परतापुर में पेट्रोल पंप पर डाका डाला। अब शुक्रवार की देर रात अपाचे सवार बदमाशों ने सीएनजी पंप पर डकैती डाली। इससे पहले इन्हीं बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया। लगातार वारदातों से व्यापारियों में काफी रोष है।
सीएनजी पंप आैर मेडिकल स्टोर पर वारदात
जिस समय पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उस दौरान सीएनजी पंप बंद होने वाला था। बदमाश पहुंचे और गंगानगर में सीएनजी पंप को लूटा लिया। रात करीब 10 बजे दो अपाचे पर चार नकाबपोश व हथियारबंद बदमाश आए और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश लूट लिया। दो बदमाश पंप के बाहर खड़े थे। पानी पीने के बहाने बैरिकेडिंग पार की। कर्मचारियों की मानें तो बदमाश कुछ सैकेंड तक खड़े रहे। पंप पर गैस भरवाने के लिए दो गाड़ियां खड़ी थीं। उनके जाते ही बदमाशों ने पंप के गार्ड रामकेश निवासी रोहटा से कहा कि उन्हें पानी पीना है। उसने वाटर कूलर की तरफ इशारा कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने बेरिकेडिंग पार कर दी। तब तक कर्मचारी भी वहां आ चुके थे। बदमाशों ने इसी दौरान पिस्टल निकाल ली। कर्मचारियों को बदमाशों ने भीतर केबन में बंद कर दिया और पिस्टल दिखाते हुए सबको भीतर बंद कर दिया। जिस स्थान पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उससे कुछ ही दूरी पर थाना है। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। वहीं बदमाशों ने जिस मेडिकल स्टोर को लूटा, वह भी थाने से महज नौ सौ मीटर की दूरी पर है।
बदमाश पूरा होमवर्क करके आए थे। उन्होंने मात्र दस मिनट के भीतर सीएनजी पंप को लूट लिया।
एसएसपी ने यह कहा
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि करीब चार लाख के लूट की बात की जा रही है, लेकिन जब जांच की गई तो लूट की रकम करीब चालीस हजार निकली है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
18 May 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
