
छात्रों ने की सब्जी में नमक कम होने की शिकायत तो होटल संचालक ने कर दिया ये हाल
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के छात्र देर रात एक होटल में खाना खाने पहुंचे। खाने के दौरान वहां पर सब्जी में नमक कम मिलने पर छात्रों ने जब इसकी शिकायत होटल संचालक से की तो होटल संचालक ने कम नमक खाने की सलाह छात्रों को दे डाली। जिस पर छात्रों ने भी होटल संचालक को कुछ कह दिया। बस यही बात होटल संचालक को बुरी लगी और उसने अपने नौकरों के साथ छात्रों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
घटना मेडिकल थाना क्षेत्र की है। होटल संचालक और उसके नौकरों की दबंगई के आगे पुलिस भी नतमस्तक हो गई। बताते हैं कि मेडिकल थाने का स्टाफ भी इसी होटल में फ्री में खाना खाता है। वहीं, छात्रों ने होटल संचालक पर खुद के साथ मारपीट-लूटपाट और बाइकों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि दोनों में से किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। थाना पुलिस मामला दबाने में जुटी है। बताया जाता है कि गुरूवार की रात तेजगढ़ी चौराहा स्थित गंगा होटल पर विवि के कुछ छात्र खाना खाने पहुंचे। इसी बीच पैसों के लेनदेन को लेकर होटल संचालक का किसी अन्य युवक से विवाद हो गया।
होटल संचालक का आरोप है कि उक्त युवक के समर्थन में बोलते हुए विवि के छात्र दबंगई पर उतारू हो गए और होटल संचालक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद होटल संचालक के समर्थन में आसपास के व्यापारी और स्टाफ सहित घर की महिलाएं तक बाहर निकल आईं। आरोप है कि लोगों ने दबंगई दिखा रहे छात्रों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए लहुलुहान कर दिया। देर रात थाने पहुंचे घायल छात्रों ने होटल संचालक और उसके परिवार की महिलाओं पर खुद के साथ मारपीट और लूटपाट व बाइकों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया। उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में से किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। एसओ मेडिकल सतीश कुमार का कहना है कि अभी तक किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। दोनों पक्ष आपस में समझौता कर रहे हैं।
Published on:
20 Oct 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
