24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ-करनाल हाइवे पर गलत दिशा में आए ट्रक से बस की टक्कर, कर्इ घायल

रोडवेज बस के परिचालक ने अपने अफसरों पर लगाए आरोप, कहा- समय पर बसों की फिटनेस नहीं कराते  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के करनाल हाइवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस और र्इंटों से भरे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार निकलने लगी। इसे सुनकर आसपास के लोग बस के पास पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गर्इ और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हैं जबकि बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः Meerut vyapam: रिटायर्ड जस्टिस बीके राठी करेंगे कापियां बदलने के मामले की जांच

बसों की फिटनेस खराब

बस के परिचालक और हेल्पर की मानें तो वे अधिकारी से कई बार शिकायत कर चुके हैं कि बसों की हालत ठीक नहीं है न ही ब्रेक है बसों में। काफी समय से बसों की सर्विस भी नहीं हुई है, इसलिए बसें फिट होने के बाद ही हम बसों को लेकर जाएंगे, लेकिन अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती इन बसों को लेकर जाने के लिए कहा जाता है, जिससे आज यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः Navratri 2018: अष्टमी आैर नवमी एक ही दिन होने से जिमाने के लिए कन्या ढूंढ़ते रह गए, खूब की मशक्कत!

ब्रेक नहीं लगा पाया चालक

जैसे ही ड्राइवर बस लेकर बेगमपुल से सरूरपुर के लिए जा रहा था तो रास्ते में कंकड़खेड़ा इलाके के करनाल हाइवे पर र्इंटों से भरे ट्रक ने गलत दिशा में ट्रक मोड़ दिया। बस चालक ने बस के ब्रेक लगाए, लेकिन ब्रेक नहीं लगे इसी कारण यह हादसा हुआ। बता दें कि एक हफ्ते पहले भी इसी रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी और कई लोग घायल थे, लेकिन रोडवेज के लापरवाह अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित सांसद कांता कर्दम ने अपने क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा के लिए यह कही बड़ी बात