
VIDEO: चोरी रोकने के कारण हुर्इ थी भाजपा विधायक के रिश्तेदार की हत्या, पुलिस को महिला की भी तलाश
मेरठ। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता और किठौर के भाजपा विधायक सतवीर त्यागी के रिश्तेदार युवक के कत्ल का खुलासा करते हुए सम्प्रदाय विशेष के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की देर शाम एसएसपी नितिन तिवारी ने तीनों आरोपियों को पेश करते हुए प्रेस वार्ता में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने तीन दिन से लापता कंपनी के सुपरवाइजर अंकित त्यागी का शव तीनों आरोपियों की निशानदेही पर शुक्रवार को गंगनहर से बरामद कर लिया।
झोलाछाप की भी गिरफ्तारी
प्रेस वार्ता में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि परतापुर के अंकित त्यागी की हत्या में पुलिस ने आरोपी मेहराज और पत्नी के भार्इ बबलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनकी निशानदेही पर उन्हीं के गांव के एक झोलाछाप डाॅक्टर इरफान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक अंकित त्यागी के आधार कार्ड आदि कुछ कागजात, स्कूटी, आला-ए-कत्ल चाकू और अंकित के शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयोग की गई बोलेरो पिकअप कार बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल रही मेहराज की पत्नी हिना को पुलिस तलाश कर रही है।
लाखों की चोरी कर चुके थे आरोपी
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मेहराज और बबलू ने बताया कि अंकित त्यागी जिस मोबाइल टावर कंपनी में काम करता था, उसी कंपनी में मेहराज भी काम करता था। अंकित के कंपनी में आने से पहले मेहराज अपनी अपनी पत्नी के भार्इ बबलू की मदद से कंपनी से लाखों का सामान चोरी कर चुका था। मगर अंकित के नौकरी पर आने के बाद चौकसी के कारण वह चोरी नहीं कर पा रहे थे, इसी के चलते उन्होंने अंकित की हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन दोनों आरोपियों ने अंकित के पेट में दर्द होने पर झोलाछाप इरफान को बुलाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगवा दिया। इसके बाद बोलेरो पिकप वैन में लादकर तीनों आरोपी बेहोश अंकित को गंगनहर ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर डाली। हत्या के बाद आरोपियों ने अंकित के शव को नहर में फेंक दिया। बताते चलें आरोपियों कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी निशानदेही पर शुक्रवार को दोपहर अंकित का शव बरामद कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः ईद से पहले उजड़ गई खुशियां, अस्पताल में किया हंगामा
मेहराज की पत्नी की तलाश
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि अंकित हत्याकांड में मेहराज की पत्नी हिना भी षड्यंत्रकारी के तौर पर शामिल थी। उसे भी मुकदमे में नामजद किया गया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, हिना की नामजदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हिना घटनाक्रम की केंद्र बिंदु है और उसी की वजह से हत्या हुई। पुलिस हिना को तलाश कर रही है।
Updated on:
09 Jun 2019 09:53 am
Published on:
08 Jun 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
