
पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी।
Asia Cup 2023: एशिया कप 30 अगस्त से शुरु हो गया है। एशिया कप शुरु होते ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। इस बार एशिया कप में सटटेबाजों की सक्रियता को देखते हुए मेरठ पुलिस भी सक्रिय हो गई है। एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से अकेले पांच सट्टेबाज थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए हैं। सटटेबाजों के कब्जे से नकदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से गिरफ्तार सटटेबाजों को जेल भेज दिया गया है।
कंकरखेडा चौक मौहल्ला से पुलिस ने जोगिन्द्र पुत्र हरि सिंह निवासी चौक मौहल्ला थाना कंकरखेडा मेरठ, असगर की डेयरी जस्सू मौहल्ला से प्रदीप पुत्र प्रेम मसी निवासी जस्सू मौहल्ला थाना कंकरखेडा मेरठ, जवाहर नगर ट्रान्सफार्मर के पास थाना कंकरखेडा से राहुल पुत्र भोपाल निवासी जवाहर नगर थाना कंकरखेडा मेरठ, फाजलपुर पीर के पास बैंक रोड़ थाना कंकरखेडा से अभियुक्त बबलू पुत्र गोवर्धन निवासी अनूपनगर फाजलपुर थाना कंकरखेडा मेरठ और मेंहंदी मौहल्ला थाना कंकरखेडा से संदीप उर्फ पप्पी पुत्र रुपेन्द्र उर्फ पप्पी निवासी म0 नं0 226 थाना कंकरखेडा मेरठ को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा थाना टीपी नगर पुलिस ने मोनू कश्यप पुत्र शम्भू कश्यप निवासी बाग का कोना शिवपुरम थाना टीपी नगर मेरठ को शिवपुरम बाग का कोना से सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने सट्टा पर्ची और पैन बरामद किया है। इसके अलावा थाना लालकुर्ती, सदर बाजार और देहली गेट से सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। बता दें आज भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप के लिए पहला मुकाबला होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सटटेबाज काफी पहले से सक्रिय हो गए थे। मेरठ पुलिस की सट्टेबाजों पर कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया है।
Published on:
02 Sept 2023 02:51 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
