
24 मई 2017 को कनक और उनके दादा जगदीश प्रसाद को पीवीएस रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था। कनक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया था और उसने अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया था।

अब 17 माह बाद कनक की मां राजेश ने एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने उसका नाम ओमशक्ति रखा है।

कनक के माता और पिता का कहना है कि उनकी बेटी वापस लौट आई है। कनक की मां राजेश ने कहा कि उसने सपने में आकर उनसे कहा था कि वह वापस लौटकर आएगी।

कनक को वापस पाने के लिए उसके माता और पिता ने वैष्णो देवी में भी हाजिरी लगाई थी।