11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो अप्रैल के बाद से यहां अब भी तनाव, अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकलेगा कैंडल मार्च

मेरठ के शोभापुर में चार अप्रैल को दलित युवक की हत्या हुर्इ थी, फोर्स की तैनाती

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के शोभापुर में अब भी तनाव बरकरार है। दो अप्रैल को दलित समाज के भारत बंद में हुए उपद्रव के बाद यहां तैयार की गर्इ उपद्रवियों की लिस्ट में दलित गोपी पारिया का नाम आने के बाद हुए विवाद में यहीं के चार युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था, इसमें गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ थी। तब से यहां तनाव चल रहा है। पुलिस, पीएसी आैर आरएएफ तैनात है। अब 14 अप्रैल का अंबेडकर जयंती है। हर साल शोभापुर में अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती रही है। इस बार यहां के दलित समाज के लोगों ने शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। मृतक गोपी के पिता ताराचंद ने कहा कि इस बार अंबेडकर जंयती नहीं मनाने का निर्णय नहीं मनाने का निर्णय लिया है। 14 अप्रैल को क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद यहीं अंबेडकर पार्क पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए करेंगे।

यह भी पढ़ेंः इस शहर में डरते हैं दरोगा, दो सगी बहनों के साथ जो हुआ, इन्हें क्या जवाब मिला जरा पढ़िए...!

पुलिस ने निगरानी बढ़ार्इ

दलित समाज के लोग 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर कैंडल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसी दिन अन्य समाज के लोग रात को माता का जागरण कराने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों कार्यक्रम एक ही दिन होने से जिला व पुलिस प्रशासन खासा सतर्क हो गया है, क्योंकि दोनों कार्यक्रम सड़क पर ही होने हैं। पुलिस अफसर लगातार यहां के लोगों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। इन्हें समझा-बुझा रहे हैं आैर आगाह भी कर रहे हैं कि कानून सभी के लिए बराबर है। अगर किसी ने कानून हाथ में लिया तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को समझाया है कि दोनों कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से कर सकते हैं, लेकिन फोर्स तैनात रहेगा। अगर किसी ने गड़बड़ी की कोशिश की तो फिर सख्ती बरती जाएगी।

यह भी पढ़ेंः 34 सेकेंड में चुरा ली थी बाइक, सीसीटीवी ने बचा ली...फिर धुनार्इ!

यह है पूरा मामला

दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के दौरान दिल्ली-देहरादून बार्इपास रोड पर सबसे ज्यादा बवाल हुआ था। बवाल के बाद मनोज गुर्जर व उसके साथियों ने शोभापुर क्षेत्र के बवालियों की लिस्ट तैयार की थी। बताते हैं कि इसमें गोपी पारिया का नाम सबसे उपर था। गोपी को इसका पता चलने पर उसका मनोज व उसके साथ विवाद हुआ था। इसमें गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ थी। इसमें आरोपी मनोज समेत चार अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। यहां तब से तनाव बरकरार है आैर फोर्स तैनात है।

यह भी पढ़ेंः निजीकरण की तलवार के गुस्से में अफसरों आैर कर्मचारियों ने इतना काम किया, यूपी में हो गए नंबर वन!