15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्साए व्यापारियों ने इन अफसरों को कह दिया ‘बदमाश’, जानिए ये पूरा मामला

खास बातें अफसरों ने 'पाॅलिथीन पकड़ो' अभियान के तहत मारा था छापा बंद दुकान का ताला तोड़कर जब्त की कई किलोग्राम पाॅलिथीन व्यापारियों ने डीएम से मिलकर जताया इस मामले में विरोध  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के व्यापारियों ने निगम अफसरों को 'बदमाश' करार दिया है। उन्होंने इस मामले को डीएम अनिल ढींगरा के सामने रखा और उनसे अफसरों द्वारा की गई कार्रवाई पर विरोध जताया। बता दें कि अपर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट ने संयुक्त रूप से थाना दिल्ली गेट पुलिस के साथ कबाड़ी बाजार में पहुंचकर पाॅलिथीन बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा था। मौजूद पालीथिन को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही उन दुकानों में जो पाॅलिथीन प्रतिबंधित नही है, उसको भी अपने साथ उठाकर के ले गए।

यह भी पढ़ेंः सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने साध्वी प्रज्ञा को बताया 'हाफ माइंड’, मृत्यु पर कही ये बड़ी बात

बंद दुकान का तुड़वा दिया ताला

चार दुकानों की छानबीन करने के बाद यह संयुक्त टीम बालाजी प्लास्टिक नाम की दुकान पर पहुंची। जहां पर वह दुकान बंद पाई गई। दुकान बंद ताला लगा देख यह पता लगाने के लिए आसपास के दुकानदारों से सिटी मजिस्ट्रेट व अपर नगर आयुक्त ने मालूम किया तो उनको बताया गया कि वह दुकानदार कुछ ही देर में वहां पर आ जाएगा और अपनी दुकान की जांच कराकर सहयोग प्रदान करेगा। इंतजार न करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट व अपर नगर आयुक्त ने थाना दिल्ली गेट के एसओ के साथ अपनी मौजूदगी में अपने द्वारा लाए गए कर्मियों से दुकान के ताले तुड़वाने शुरू कर दिए। जिसका वहां पर मौजूद व्यापारियों ने विरोध भी किया। उनकी बातों पर ध्यान न देते हुए दुकान के ताले तोड़े गए व दुकान के अंदर से पाॅलिथीन व ऐसी पन्नियां जब्त की गई जो प्रतिबंधित नहीं थी। उनको अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ेंः पुलिस उत्पीड़न का शिकार सीआरपीएफ कमांडो फिर मुसीबत में, पत्नी की हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया इनकार

व्यापारी नेताओं ने जताया विरोध

व्यापारी के मुताबिक दुकान में काफी भारी संख्या में माल गायब मिला व गल्ले में रखे रुपए गायब थे। इस बात की जानकारी पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता पूर्व महामंत्री संजय जैन व मंत्री विजय आनंद सहित बाजार के लोगों ने इस बात को गलत बताया और सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर इसका विरोध किया। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने भी बुरा-भला कहा। इस बात का विरोध करने व्यापारी डीएम अनिल ढींगरा से मिले और ज्ञापन दिया। इसके बाद व्यापारियों ने कहा कि जिस तरह से अफसरों ने दुकान का ताला तोड़ा, ऐसा काम चोर या बदमाश करते हैं। ज्ञापन देने वालों में काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।