मेरठ। जिस आम बजट की काफी दिनों से पूरे देश के अंदर चर्चाओं का बाजार गर्म था और साथ ही आम बजट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। अब बजट पेश हो जाने के बाद से आम लोगों के साथ ही व्यापारियों में भी निराशा है। व्यापारी गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि बजट से काफी उम्मीद थी। आने वाले समय के लिए ये बजट काफी हानिकारक है। इससे महंगाई बढेगी। आने वाले समय में बजट के कारण 10 से 15 प्रतिशत महंगाई और बढेगी। हर चीज में महंगाई है बाजार के अंदर। गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों का असर अन्य चीजों पर भी पड़ता है। सरकार को गैस के दामों में कमी करनी थी। जिसकी जनता को काफी उम्मीद थी। लेकिन वो नहीं की गई। उन्होंने कहा कि लोगो को काफी उम्मीद थी कि मोदी सरकार हमारे हित में काफी कुछ सोच रही है। लेकिन हुआ इसका उल्टा। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने लोगो को एक बार फिर गुमराह किया है। इस बजट के जरिये लोगों को लॉलीपॉप देने की कोशिश की है।