18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपये-सोने-जेवरात की नहीं, यहां पड़ी भैंसों की डकैती, अच्छी नस्ल की इतने लाख की भैंसें छांटी आैर ट्रक में भरकर ले गए डकैत

गुस्साए पशु पालकों ने डकैती के विरोध में थाने के सामने लगाया जाम  

2 min read
Google source verification
meerut

रुपये-सोने-जेवरात की नहीं, यहां पड़ी भैंसों की डकैती, अच्छी नस्ल की इतने लाख की भैंसें छांटी आैर ट्रक में भरकर ले गए डकैत

मेरठ। अब तक आपने डकैती में घरेलू सामान, जेवर और रूपयों की ही लूट सुनी होगी, लेकिन मेरठ के रार्धना रोड पर एक ऐसी अजीब डकैती पड़ी, जिसमें डकैत रूपयों और समान न लूटकर डेढ़ दर्जन भैंसों को लूट ले गए। इन भैंसों की कीमत बाजार में 20 लाख रूपये है। डकैत अपने साथ लाए ट्रक में बड़े इस्तमिनान के साथ भैंसों को भरकर ले गए। घटना से पशु पालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सरगर्मी से लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः दरोगा बोला एनजीओ संचालिका से- आपके लिए एक काम है करोगी, 65 लाख दिलवाऊंगा

पूर्व प्रधान के यहां रात को पहुंचे बदमाश

थाना किठौर अंतर्गत गांव रार्धना रोड पर गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान की दूध की डेयरी है। दूध की डेयरी में देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। डेरी में तीन नौकर सो रहे थे। बदमाशों ने तीनों को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद डेरी से अच्छी नस्ल की 18 भैंसों को छांटा और उनको अपने साथ लाए ट्रक में भर लिया। इसके बाद डेयरी मालिक की बाइक और मोबाइल भी अपने साथ ले गए। गुस्साए ग्रामीणों ने लूट की घटना के विरोध में थाने के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीण मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। एसपी देहात राजेश कुमार और सीओ किठौर चक्रपाणि त्रिपाठी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। डेरी मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ेंः दरोगा से भाजपा पार्षद की मारपीट में मुकदमे दर्ज हुए तीन, गिरफ्तारी हुर्इ एक ही, इसके पीछे ये वजह आयी सामने

अपने साथ ट्रक लाए थे डकैत

रतनपुरी निवासी पूर्व प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि गांव रार्धना रोड पर उसकी और उसके बड़े भाई सतबीर की दूध की डेयरी है। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक भैंस और गाय बांधी जाती हैं। देर रात प्रतिदिन की भांति नरेश कुमार अपने बड़े भाई सतबीर सिंह और अपने पुत्र मोहित के साथ डेयरी पर ही सोए हुए थे। इसी दौरान दो बजे के आसपास आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने डेयरी की दीवार को फांदकर धावा बोल दिया। बदमाशों ने बाहर सो रहे सतबीर को तमंचे की नोक पर ले लिया और मुख्य गेट की चाबी ले ली। इसके बाद बदमाशों ने उन तीनों को गन प्वाइंट पर ले कर बंधक बना लिया। इसके बाद एक कमरे के भीतर बंद कर बाहर से ताला लगा लिया। बदमाश भैंसों के बीच पहुंचे और छांटकर डेढ़ दर्जन भैंसों को निकाल लिया और उनको अपने साथ लाए ट्रक में भर लिया। इसके बाद बदमाशों ने पूर्व प्रधान की मोबाइल की बैटरी निकालकर फेंक दी। बदमाश करीब डेढ घंटे तक उपद्रव मचाते रहे। इसके बाद भैंसों से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए।