
चोर को पसंद आ गया महिला दरोगा का मोबाइल, चोरी करने के बाद अपनी प्रेमिका से बात करते ही धरा गया
मेरठ। मेरठ में अपराधों की वृद्धि हो गर्इ है। आम लोग परेशान हैं तो पुलिस भी इनकी जद में आ गए हैं। शातिर चोर ने थाने से महिला दरोगा के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया आैर 25 दिन तक उसे बंद रखा। जैसे ही उसने दूसरा सिम डालकर चलाया तो सर्विलांस से ट्रेस में पकड़ा गया। थाने की टेबिल से चोरी हुए माेाबाइल के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ था। शातिर चोर ने बताया कि उसे मोबाइल फोन पसंद आ गया था, इसलिए वह मोबाइल अपने साथ ले गया था।
तीन मर्इ को चोरी हुआ था मोबाइल
नौचंदी थाने में तैनात महिला दरोगा अलका चौधरी कालखंडे तीन मर्इ की दोपहर थाने में अपना काम कर रही थी। उनका मोबाइल टेबिल पर रखा था। इसी दौरान एक परिवार अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा तो किसी ने इसी बीच उनका मोबाइल चोरी कर लिया। थाने से मोबाइल चोरी होने के बाद यहां हड़कंप मच गया था। महकमे की किरकिरी न हो, इसलिए इस मामले को दबदबा दिया गया। आला अफसरों के निर्देश के बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया।
25 दिन बाद खुला मोबाइल
शातिर चोर ने मोबाइल चोरी करने के बाद 25 दिन तक मोबाइल बंद रखा, इसलिए सर्विलांस से पुलिस को कोर्इ मदद नहीं मिल रही थी। जैसे ही चोर ने दूसरा सिम डालकर अपनी प्रेमिका से बात करनी शुरू की तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गर्इ। बाद में सर्विलांस टीम ने काॅल की तो उसकी मां ने फोन उठाया। उसकी लोकेशन मेडिकल क्षेत्र के प्रवेश विहार में मिली। सर्विलांस टीम ने यहां पहुंचकर आरोपी दीपू को गिरफ्तार कर लिया आैर उससे फोन भी बरामद कर लिया। हालांकि जब सर्विलांस टीम यहां पहुंची तो सादे कपड़ों में होने के कारण कार्रवार्इ करते समय लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस का पता चलने पर वे पीछे हट गए। गिरफ्तार युवक ने कहा कि उसे महिला दरोगा का मोबाइल फोन अच्छा लगा आैर स्विच आफ करके ले गया। इंस्पेक्टर नौचंदी नीरज सिंह का कहना है कि युवक पहले भी मोबाइल चोरी कर चुका है।
Published on:
03 Jun 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
