30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatauli by-election : बुरका और खुरपा करेगा खतौली में प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला

खतौली विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम और दलित की चुप्पी ने प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है। इस बार बुरका और खुरपा खतौली में जीत—हार का फैसला करेगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 29, 2022

Khatauli by-election : बुरका और खुरपा करेगा खतौली में प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला

Khatauli by-election : बुरका और खुरपा करेगा खतौली में प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला

बुरका मतलब मुस्लिम महिला मतदाता और खुरपा मतलब खेतों में काम करने वाले कामगार। इन कामगारों में सैनी, धीमर, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,माली,कहार और प्रजापति समाज के मतदाता शामिल हैं।


एक लाख मुस्लिम मतदाता और 50 हजार दलित

2022 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक खतौली में मतदाताओं की संख्या 3.50 लाख के आसपास है। प्रत्याशियों द्वारा जातिगत और समुदायिक अनुमानित आकड़ों के अनुसार खतौली विधानसभा में 1 लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता है। जबकि 50 हजार मतदाता दलित समाज से हैं। दलित समाज के 50 हजार मतदाताओं में ये कामगार मतदाता भी शामिल हैं।


यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी करेंगे सरेंडर ! बेटे फिरोज की गिरफ्तारी से बढ़ा कानूनी शिकंजा

नहीं टूट रही वोटरों की चुप्पी
खतौली उपचुनाव में इस बार वोटरों की चुप्पी नहीं टूट रही है। रालोद प्रत्याशी मदन भैया अपनी जीत निश्चित मानकर चल रहे हैं। खतौली विधानसभा सीट पर 2022 में चुनाव जीते विक्रम सैनी की पत्नी भाजपा से प्रत्याशी हैं।

वोटरों की चुप्पी भाजपा प्रत्याशी के लिए काफी बेचैन करने वाली है। हालांकि विक्रम सैनी यह मानकर चल रहे हैं कि सैनी होने का लाभ उनको मिलेगा। लेकिन जिस तरह से रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की जनसभा में भीड़ उमड़ी उससे भाजपा प्रत्याशी के लिए परेशानी खड़ी हो रही है।


यह भी पढ़ें : UP Nagar Nikay chunav : बिहार से आई EVM और VvPaT,1500 से अधिक वोटर होने पर बनेगा नया मतदेय स्थल

मुख्यमंत्री बनाएंगे माहौल
खतौली विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। खतौली उपचुनाव में अब मुख्यमंत्री योगी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बुधवार 30 नवंबर को जनसभा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा क्या माहौल बनाएगी ये तो खतौली उपचुनाव का परिणाम बताएंगे। लेकिन इतना तय है कि बुरका और खुरपा जिस तरफ गया। वहीं दल खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगा।

Story Loader