मेरठ

राम जन्मभूमि पर मुस्लिम धर्मगुरू बोले- कोर्ट के फैसले पर ऐतबार, देखें वीडियो

राम मंदिर के नाम पर जो बयानबाजी हो रही है, उस पर कोर्इ प्रतिक्रिया नहीं देने का निर्णय  

2 min read
Jan 11, 2019
राम जन्मभूमि पर मुस्लिम धर्मगुरू बोले- कोर्ट के फैसले पर ऐतबार, देखें वीडियो

मेरठ। रामजन्म भूमि पर आगामी 29 जनवरी तक सुनवाई टालने पर हिन्दू और मुस्लिमों के बीच इसको लेकर तेज प्रतिक्रिया है। हालांकि अधिकांश लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। वहीं मेरठ शहरकाजी हाजी जैनुरसाजिद्दीन ने कहा कि उनको और मुस्लिमों को कोर्ट के फैसले पर ऐतबार है, जो भी फैसला आएगा वह उसका सम्मान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम तो पहले से कोर्ट के फैसले को मानने की बात कहता रहा है। तो फिर दिक्कत कहां से हैं। हिन्दू-मुस्लिमों को दोनों को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 29 जनवरी का उन्हें इंतजार रहेगा। जब सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी। काजी जैनुरसाजिद्दीन ने कहा कि इस मसले को न्यायिक अदालत जल्द ही खत्म करती तो बहुत अच्छा होता। इसमें देरी करना ठीक नहीं है। यह देश के लिए गंभीर मसला है जिसे जल्द ही हल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक बैठक हुई है। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर के नाम पर जो बयानबाजी हो रही है उस पर कोई प्रतिक्रिया न दी जाए। अगर कोई भड़काऊ बात कही जाए तो मुसलमान कोई उत्तेजनापूर्ण प्रतिक्रिया न दें ताकि जो लोग धार्मिक भावनाएं भड़काकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं उनके मंसूबे कामयाब नहीं हों। उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिससे यह अधिक से अधिक मुसलमानों तक पहुंचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि बाबरी मासले को लेकर अभी तक मुस्लिमों का रवैया संतोषजनक रहा है और आगे भी वह इसी तरह धैर्य से काम लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी करना है कोर्ट को करना है तो फिर हम लोग उसके बीच में अड़ंगा क्यों लगाए। अब 29 जनवरी को सुनवाई के बाद ही इस मसले पर कोई निर्णय हो सकेगा।

Published on:
11 Jan 2019 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर