16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: जय श्री राम के नारे ना लगाने पर मुस्लिम छात्रों को पीटा, अंजाम भुगतने की धमकी

Meerut News: जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास कस्बे के दो मुस्लिम छात्रों को जय श्रीराम के नारे ना लगाने पर पीटने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 15, 2023

Meerut hindi News

Meerut News: जय श्री राम के नारे ना लगाने पर मुस्लिम छात्रों को पीटा, अंजाम भुगतने की धमकी

Meerut News: मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सिवाल खास कस्बे के रहने वाले छात्र मौ. कैफ और जिशान गांव लोहड्डा स्थित फार्म किड्स एकेडमी में कक्षा-9 के छात्र हैं। आरोप है कि जब वो कक्षा में थे तो इस दौरान कक्षा-दस के छात्र आए और जयश्रीराम का नारा लगाने को कहने लगे। मुस्लिम छात्रों ने ने नारे लगाने से मना कर दिया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रों ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर जयश्रीराम के नारे ना लगाने पर दोनों छात्रों को पिटाई की है। पीड़ित छात्रों के परिजनों ने पुलिस चौकी में तहरीर दी है।

घटना बुधवार की बताई जा रही है। स्कूल में कक्षा में जयश्रीराम के नारे ना लगाने पर विवाद हो गया। जिस आरोपियों ने मुस्लिम छात्रों को अंजाम भुगत लेने की धमकी दी थी। फिलहाल, जानी थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रों ने शिक्षक से शिकायत इस बारे में शिकायत की थी। जिस पर शिक्षक ने आरोपी छात्रों का स्कूल से नाम काटने का आश्वासन दिया था। वहीं, छात्रों ने परिजनों को घर पहुंचकर पूरा प्रकरण बताया था। अगले दिन गुरुवार को दोनों छात्र स्कूल में पहुंचे।

आरोप है कि जब वह छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर आए। तभी आरोपी छात्रों ने अपने गांव के बाहरी युवकों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। जिसमें छात्र घायल हो गए। जानकारी पर स्वजन दोनों छात्रों को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल, सोने ने पकड़ी रफ्तार; ये है सराफा बाजार अपडेट

पता चलने पर प्रधानाचार्य ने आरोपी छात्रों को दंड भी दिया है। फार्म किड्स एकेडमी के प्रधानाचार्य रवि पूनिया ने इस पूरे प्रकरण के बारे में स्कूल का पक्ष रखते हुए बताया कि मामला बुधवार का था। पता चलने पर आरोपी छात्रों को दण्ड दिया गया था। लेकिन, गुरुवार को आरोपी छात्रों ने दोनों मुस्लिम छात्रों से फिर से मारपीट कर दी। फिलहाल, स्कूल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। अगर मारपीट के आरोप सही पाया गए तो स्कूल से मारपीट के सभी आरोपी छात्रों के नाम काटे जाएंगे।