9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिमों ने की बड़ी बात, कहा- हम भी चाहते हैं कि…

खास बातें उलेमा और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक आयोजित बैठक में बोले- राम मंदिर बनने से नहीं कोई परहेज कट्टरवादी और मौकापरस्त बो रहे हैं नफरत का बीज

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मुस्लिम भी चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। इस संबंध में वह लगातार बैठकें कर रहे हैं और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा में नफरत के बीज बोने वालों के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक हुई। इसमें उन्होंने एक सुर में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया।

यह भी पढ़ेंः बकरीद में कुर्बानी के लिए दो कुंतल का 'रुस्तम' तैयार, पहलवान से ज्यादा है डाइट, देखें वीडियो

मंदिर के विरोध में नहीं रहे

दोनों मुस्लिम संगठनों की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक अफजाल, इस्लाम अब्बास के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शाहीन परवेज उपस्थित रही। सभी ने एक सुर से राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया। अफजाल ने कहा कि मुस्लिम कभी भी राम मंदिर के विरोध में नहीं रहे। राम मंदिर निर्माण के लिए आज भी मुस्लिमों का समर्थन हिन्दू भाइयों को है। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। इस मामले में अब प्रतिदिन सुनवाई भी हो रही है। अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है।

यह भी पढ़ेंः दसवीं पास युवक ने कई युवतियों को फंसाया, बाद में उनके साथ कर दिया यह कांड

राम मंदिर के नाम पर हो रही राजनीति

संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। राम मंदिर पर राजनीतिक दलों ने हिन्दू-मुस्लिमों को बांटने का काम किया है। दोनों समुदाय के बीच दरार डालने का काम किया गया था, लेकिन दोनों ही भाईचारे और प्रेमभावना से साथ रहे। आज भी दोनों समुदाय एक हैं और राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः आजम खान के बाद अब इस बसपा नेता को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी

राम मंदिर पर मुस्लिमों का रुख स्पष्ट

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की शाहीन परवेज ने कहा कि आज राम मंदिर के प्रति मुस्लिमों का रूख स्पष्ट है। मुस्लिम कहीं से भी राम मंदिर के विरोध में नहीं हैं। हम सभी मिलजुलकर राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मौकापरस्त और कट्टरवादी लोग नफरत का बीज बो रहे हैं। भाजपा सरकार ने जिस प्रकार धारा 370 को हटाकर अपने वादे को पूरा किया, उसी प्रकार अब राम मंदिर बनवाने का वादा पूरा करने का भी समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..