14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: जातीय संघर्ष में पड़ोसी ने महिला की आंख फोड़ी, बेटे पर भी हमला

मेरठ के सरधना क्षेत्र का मामला, एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Google source verification

मेरठ। मेरठ के थाना सरधना के एक गांव में जातीय संघर्ष में पड़ोसी ने महिला की आंख फोड़ दी। बीच-बचाव में आए परिजनों को भी जमकर पीटा गया। धारदार हथियारों का खुलकर प्रयोग हुआ। जो भी सामने आया उसी को मारा-पीटा गया। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने गए पीडितों को वहां से भगा दिया गया। पीडि़तों का आरोप है कि थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़तों की जब कहीं नहीं सुनी गई तो वे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आपबीती बताई। जमालपुर जलालपुर गांव में पड़ोसी ने हैवानियत दिखाते हुए महिला की आंख फोड़ दी। मामला दो पक्षों में जातीय संघर्ष का है। जहां मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला की आंख फोड़ दी। आज महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर उसके परिजन एसएसपी नितिन तिवारी से मिलने पहुंचे। एसएसपी कार्यालय आए श्रवण निवासी जलालपुर ने बताया कि बीती 16 जून को उसकी मां घर के बाहर भैंस बांध रही थी। तभी उसके दबंग पड़ोसी ने उसकी मां से भैंस बंधने को मना करते हुए धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिसमें उसकी मां की आंख फूट गई। वहीं बीच-बचाव में आए उसके परिवार के अन्य लोगों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। उसने जब थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कि गई। पीडि़त चारपाई पर अपनी मां को लेकर एसएसपी कार्यालय आया और कप्तान कार्यालय के गेट पर चारपाई पर अपनी मां को रखकर प्रदर्शन किया। एसएसपी नितिन तिवारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..