
मेरठ। रात में सड़क पर चलने वाले ट्रक ड्राइवरों के हाथ में बहुत लोगों के जिंदगी की बागडोर होती है। उनकी जरा सी लापरवाही से कई जिंदगियां तो तबाह हो ही जाती है। तबाह वह परिवार भी हो जाते हैं, जो उन जिंदगियों से जुड़े होते हैं। मेरठ गढ़ रोड पर रविवार-सोमवार देर रात एक ऐसा ही हादसा हुआ। जिसमें एक ओवरलोडेड ट्रक डाइवर को हल्की सी नींद की झपकी आई और उसका ट्रक पहले तो कार से भिड़ने से बचा और इसके बाद डाइवर ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा फलस्वरूप ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
यह है घटनाक्रम
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का निवासी खुर्शीद ट्रक में कपड़ों की गांठें लादकर पंजाब जा रहा था। मेरठ-गढ़ रोड पर आते ही उसने पहले हसनपुर के पास ट्रक को रोककर खाना खाया। इसके बाद वह ट्रक लेकर चल दिया। ट्रक में उसके साथ तीन लोग और थे। रात्रि एक बजे के आसपास ट्रक जैसे ही राजा-रानी मंडल से आगे पहुंचा खुर्शीद को नींद की झपकी आ गई। इसी दौरान उसके ट्रक के आगे एक कार चल रही थी। कार बचाने की कोशिश में खुर्शीद ने ट्रक का स्टेयरिंग धूमा दिया। स्टेयरिंग घूमते ही वह ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
ड्राइवर की लापरवाही से अगर यह हादसा रात्रि दस बजे के आसपास होता तो दर्जनों जानें जा सकती थी। रविवार को गढ़ रोड स्थित इस मंडप में शादी समारोह चल रहा था। जिस स्थान पर ट्रक पलटा वहां से रात्रि में दो-तीन बारातों की चढ़त होने के कारण लोगों की भीड़ जमा थी। यदि उस समय हादसा होता तो कई जानें जा सकती थी।
दिन भर लगा रहा जाम
ट्रक पलटने से गढ़ रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। सड़क में एक साइड ट्रक के बीचों-बीच पड़ा होने के कारण वाहन चालकों को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। देर शाम जाकर कहीं यातायात सामान्य हो पाया।
Updated on:
12 Mar 2018 06:42 pm
Published on:
12 Mar 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
