10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने बेटे का नाम रखा तैमूर तो पिता ने रख दिया बद्रीनाथ, जानिए फिर क्या हुआ

युवती ने प्रेमी के लिए धर्म परिवर्तित करके की थी आर्य समाज मंदिर में शादी बेटा होने पर रखना चाहती थी अपनी पसंद का नाम, पिता को हुआ ऐतराज मां ने मायके ले जाकर करवा दिया खतना, फिर बोली तुम भी बदल लो धर्म

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Feb 02, 2021

नाली के विवाद में परिवार को पीटा, पीड़ितों ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप

नाली के विवाद में परिवार को पीटा, पीड़ितों ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ ( meerut news ) उत्तर प्रदेश के मेरठ में धर्म परिवर्तन के साइड इफेक्ट का अनाेखा मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन करके की गई शादी के दो साल ताे बड़ी हंसी-खुशी बीत गए लेकिन जब मां ने संतान काे जन्म दिया ताे नवजात बच्चे ( newborn baby ) के नामकरण काे लेकर मामला बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ब्रहमदत्त दिवेदी और कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा ने जताया जान का खतरा

पत्नी पूजा पाठ के साथ नमाज भी पढ़ती थी लेकिन पति ( parents ) को कोई ऐतराज नहीं हुआ। मामला तब बिगड़ा जब मां ने नवजात का नाम तैमूर ( Taimur ) रखने की बात कही। पिता अपने बेटे का नाम बद्रीनाथ ( Badrinath ) रखना चाहता है। इसी बात पर बहस के बाद हंगामा ( dispute ) हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि महिला थाने तक जा पहुंचा। महिला ने थाने में महिला ने साफ कह दिया कि जब मैं धर्म बदल सकती हूं ताे आप क्याें नहीं ?

यह भी पढ़ें: हस्तिनापुर में तीन साल की मासूम के साथ हैवानियत, आराेपी गिरफ्तार

मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र के इस मामले काे जानकर पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस ने दाेनाें पक्षों यानि पति-पत्नी काे शांत ताे करा दिया है लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। दरअल, शारदा रोड ब्रह्मपुरी निवासी युवक एक युवक ने अपने से दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने करीब दो साल पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की इसके बाद सबकुछ सामान्य चलता रहा लेकिन बेटे के नामकरण काे लेकर विवाद हाे गया। आराेप है कि पिता ने नाम बद्रीनाथ रखने की बात कही ताे मां के मायकाें वालाें ने विवाद करा दिया। इसके बाद विवाहिता कहने लगी कि जब वह अपना धर्म बदलकर आर्यसमाज मंदिर में शादी कर सकती है ताे वह अपना धर्म क्याें न हीं बदल सकते।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं हो सका था पोस्टमार्टम अब डीएम के आदेश पर खुदवाई गई महिला की कब्र

इस बारे में सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना है कि दोनों के बीच फिलहाल समझौता करा दिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि महिला की मां की ओर से इस मामले को तूल दिया है हालांकि दंपति दो साल से टीपीनगर क्षेत्र के मलियाना में किराए के मकान में शांतिपूर्वक रह रहे था। फिलहाल पुलिस ने महिला की मां को सख्त हिदायत दी है कि वह दंपती के बीच हस्तक्षेप न करें।