देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन रफ्तार भरने के लिए तैयार है। रैपिडएक्स ट्रेन की अंदर की खूबी देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
रैपिडएक्स ट्रेन के कोच और इनमें डिजाइन की गई सीटें ज्यादा राहत देने वाली हैं। रैपिडएक्स के हर कोच में अटेंडेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा हर सीट पर चार्जिग प्वाइंट लगाया गया है। रैपिडएक्स ट्रेन के कोच में दिव्यांगों और मरीजों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। बता दें रैपिडएक्स ट्रेन का उद्धाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे। रैपिडएक्स ट्रेन के उद्धाटन की पूरी तैयारियां कर ली गई है। हालांकि अभी रैपिडएक्स ट्रेन के टिकट कीमत नहीं तय की गई है। रैपिडएक्स ट्रेन देश की सबसे अधिक रफ्तार से चलने वाली ट्रेन होगी। पहले चरण में गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिडएक्स का संचालन किया जाएगा।
रैपिडएक्स ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। रैपिडएक्स ट्रेन के कोचों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इनमें यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसमें बीमार लोगों को ले जाने की सुविधा उपलब्ध है। रैपिडएक्स के हर कोच में एक स्टेचर की व्यवस्था की गई है। वहीं विकलांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध होगी।