
अपहृत बच्ची का शव मिलने के बाद मचा कोहराम, गुस्साए लोगों ने पुलिस से की हाथापार्इ
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले व्यापारी की नौ साल की बच्ची का र्इद से एक दिन पहले अपहरण कर लिया गया था। उसका शव ब्रह्मपुरी के माधवपुरम के नाले में चादर से लिपटा मिला। शव की शिनाख्त के बाद बच्ची के परिजनों आैर कस्बे के लोगों ने बिजली बंबा चौकी पर जमकर बवाल किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से छीनकर दो सगे भाइयों को भी पीटा। पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर लाया गया तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापार्इ की। गुरुवार की रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को दुष्कर्म के अंदेशे के कारण स्लाइड रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना को शुक्रवार की दोपहर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
सामान लेने गर्इ थी बच्ची
खरखौदा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी की नौ साल की बच्ची र्इद से एक दिन पहले अचानक गायब हो गर्इ थी। परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची र्इद का सामान लेने के लिए परचून की दुकान पर गर्इ थी। देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की आैर नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी थी। मौके पर पुलिस पहुंची आैर जानकारी लेकर वापस लौट आयी। पुलिस की कोर्इ कार्रवार्इ न होते देख परिजनों ने उसी दिन रात को बिजली बंबा चौकी पर अपहरण की तहरीर दी थी।
नाले में मिला बच्ची का शव
र्इद वाले दिन बुधवार को परिजन तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर बच्ची के फोटो मंगवाए थे। गुरुवार को लोगों ने माधवपुरम के नाले में एक बच्ची का शव चार में बंधा होने की सूचना पुलिस को दी तो इससे सनसनी फैल गर्इ। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अपनी बच्ची का शव पहचानने के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस चौकी पर किया हंगामा
बच्ची का शव मिलने की सूचना जैसे ही कालोनी पहुंची तो वहां से काफी संख्या में लोग बिजली बंबा चौकी पर पहुंच गए आैर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। पुलिस ने शक में दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया तो लोगों ने दोनों को पुलिस से छीनकर उनकी पिटार्इ कर दी। इसके बाद पुलिस ने आश्वासन के बाद हंगामा खत्म कराया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में अभी भी तनाव बना हुआ है। एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार कार्रवार्इ की जा रही है।
Updated on:
07 Jun 2019 01:32 pm
Published on:
07 Jun 2019 01:22 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
