20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं रुक रहा आक्रोश, इन्होंने इस तरह अलग-अलग जताया विरोध, देखें वीडियो

विभिन्न संगठनों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि  

2 min read
Google source verification
meerut

पाकिस्तान को लेकर नहीं रुक रहा आक्रोश, इन्होंने इस तरह अलग-अलग जताया विरोध, देखें वीडियो

मेरठ। पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को लेकर देश की जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ में भी अपने तरीके से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान गुरूवार को भी शहर में कई स्थानों पर आतंकवाद व पाकिस्तान और पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाजी करने पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले फूंके गए। लोगों का कहना था कि जब तक पाकिस्तान पर भारतीय सेना आक्रमण कर आतंकी हमले का बदला नहीं ले लेती। तब तक हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में पाकिस्तान के झंडे के साथ हुआ कुछ एेसा कि आपने कभी नहीं देखा होगा, देखें वीडियो

मेरठ कमिश्नरी चाैराहे पर प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों का कहना था कि आखिर सेना की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह पाक को सबक नहीं सिखा सकती। उन्होंने कहा कि आज देश सरकार से इस बात का जवाब मांग रहा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। शिव शक्ति विहार व्यापार एसोसिएशन के नेतृत्व में व्यापारियों ने क्षेत्र का बाजार बंद करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका।

यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम ने कहा- पाकिस्तान कब्रिस्तान बनने की आेर बढ़ रहा है, दी ये बड़ी चेतवानी

इसी के साथ एक सप्ताह के भीतर आतंकी सरगना अजहर मसूद को मार गिराए जाने की मांग की। सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर में माता नीलमानंद सरस्वती के सानिध्य में मंदिर परिसर में हवन का आयोजन हुआ। हवन में आहुति देते हुए शहर के लोगों ने घटना में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के आरोप पर हुआ यहां जमकर हंगामा, भाजपा नेताआें ने की ये मांग

हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंका। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने और पाकिस्तान के पक्ष में बयान देने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कायम किए जाने की मांग की। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीद जवान अमर रहे के नारों से कमिश्नरी चौराहा गूंज उठा।