PM Vishwakarma Yojana 2023: आज 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर आज पीएम मोदी PM Vishwakarma Yojana 2023 को शुरू करने की घोषणा करेंगे। इस योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को बढ़ावा मिलेगा।
PM Vishwakarma Yojana 2023: पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत होगी। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए रखा है। 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से इस बार पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना 2023 शुरू करने की घोषणा की थी। पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना का देश भर में शुरू करेंगे।
कारीगरों और शिल्पकारों की पारंपरिक कौशल को बढ़ावा
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 का उद्देश्य हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और उनकी वित्तीय मजबूत करना है। गुणवत्ता के साथ-साथ हमारे विश्वकर्माओं के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है।
15,000 रुपए का टूलकिट प्रोत्साहन
जानकारी के मुताबिक योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपए का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ लाभार्थियों को 500 रुपए प्रति दिन के स्टाइपेंड के साथ आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसका मकसद विश्वकर्माओं के उत्थान, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और लाभ प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है।
इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए 19 प्रकार के शिल्पकारों को चुना गया है। इनमें 1. नाव निर्माता, 2. बढ़ई (सुथार), 3. ब्लैकस्मिथ (लोहार), 4. अस्त्रकार; 5. ताला बनाने वाला, 6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 7. पॉटर (कुम्हार), 8. गोल्डस्मिथ (सुनार), पत्थर तोड़ने वाला, 9. स्कल्पटर (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), 10. मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर, 11. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर, 12. मेसन (राजमिस्त्री), 13. बार्बर (नाई), 14. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), 15. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), 16. वाशरमैन (धोबी), 17. गारलैंड मेकर (मालाकार), 18. टेलर (दर्जी) और 19. फिशिंग नेट निर्माता को शामिल करेगी।
विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी दी जाएगी
योजना के तहत 30 लाख परिवारों के किसी एक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा। योजना के तहत उन लोगों को 5 फीसद की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए (पहली किश्त) और 2 लाख रुपए (दूसरी किश्त) तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर मुहैया कराए जाएंगे। योजना के तहत इन कार्यों से जुड़े लोगों के कौशल विकास, बाजार पहुंच और आर्थिक सहयोग पर ध्यान दिया जा रहा हैं उन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग मिलेगी। डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहन दिया जाएगा।