15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

Patrika Impact: पुलिस अधिकारी आए हरकत में, फैंटम को दिया टास्क, देखें वीडियो

कोतवाली क्षेत्र के स्कूल में चल रहा था जुआ

Google source verification

मेरठ। मेरठ के एक सरकारी स्कूल परिसर में जुआ खेलने और वहां पर शराब पीने की खबर की ‘पत्रिका’ में आने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने स्कूल के आसपास फैंटमकर्मियों को तैनात करने की बात कही है। एसपी सिटी ने कहा कि जो भी अराजकतत्व स्कूल परिसर में ये काम करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि सोमवार को कोतवाली स्थित एक पूर्व माध्यमिक सरकारी स्कूल में जुआ खेलते कुछ युवकों की वीडियो वायरल होनेे के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है। इस मामले में एसपी सिटी ने कड़ी कार्रवार्इ की बात कही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त करने वाली फैंटम के पुलिसकर्मी जुआरियों को सबक सिखाएंगे। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने इस आरोप का खंडन किया कि मामला पहले से पुलिस के संज्ञान में था। वहीं उन्होंने आरोपियों का पता लगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की बात कही। उधर, बीएसए ने बताया कि किसी भी स्कूल में चौकीदार का कोई पद ही नहीं है। ऐसे में स्कूल में चौकीदार रखना मुमकिन नहीं है। उनका कहना है कि यह वीडियो रविवार को बनाया गया होगा। क्योंकि रविवार को अवकाश होने के कारण कुछ असामाजिक तत्व दीवार फांदकर स्कूल में दाखिल हो जाते हैं।