
गोकशी में लिप्त था यह इनामी बदमाश, पुलिस ने गोली मारकर साथी के साथ एेसे किया काबू
मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में फलावदा बाईपास के पास चेकिंग कर रही पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग जवाबी कार्रवार्इ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान चुन्नू उर्फ शहजाद के रूप में हुई है। घायल बदमाश पर गोकशी व आर्म्स एक्ट आदि के दर्जनों मुकदमे हैं। उस पर 15 हजार का इनाम भी है। दूसरे बदमाश की तलाश में कांबिंग में पुलिस ने दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश मोनू पुत्र बाबूराम निवासी किशनपुर बिराना थाना मवाना है। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। वह थानाक्षेत्र के सठला का रहने वाला है।
एेसे पकड़े गए दोनों बदमाश
चुन्नू उर्फ शहजाद पुत्र भूरा पता सठला व एक और बदमाश बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहा था। करीब 12 बजे मवाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग कर ही टीम को इन दोनों बदमाशों के आने की सूचना मिली। फलावदा चौराहे के पास पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों को घेर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हुआ, लेकिन पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। घायल बदमाश की पहचान शहजाद उर्फ चुन्नू निवासी सठला के रूप में हुई। दोनों ही बदमाशों पर गोकशी आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि दोनों ही बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं। क्षेत्र में इन दोनों का आतंक था। गोकशी के मामले में भी इनकी तलाश पुलिस को थी। घायल बदमाश को पुलिस ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों पर गैंगस्टर भी पूर्व में लग चुकी है।
Published on:
06 Jun 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
