
मोबाइल फोन हैक करके करोड़ों की आॅनलाइन ठगी, पुलिस भी रह गर्इ हैरान
मेरठ। आनलाइन ठगी करने वाले प्रतिदिन नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। इन लोगों के ठगी के तरीके से पुलिस भी हैरान है। ये लोग कई महीने से ठगी के इस काम में लगे हुए थे। किसी के हत्थे नहीं चढ़े, लेकिन जब तक इनकी शातिराना ठगी के तरीकों से पुलिस वाफिक होती तब तक ये करोड़ों रुपये डकार चुके थे।
मेरठ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां उसने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर ठग गिरफ्तार किए। गैंग ने सारू अलायन्ज लिमिटेड कंपनी के बैंक खाते से एक करोड़ 70 लाख निकाल लिए। शातिर ठगों से कई बैंकों की चेक बुक अलग-अलग नामों से निकाल ली। इसके अलावा इन लोगों ने इसी एकाउंट से दर्जनों एटीएम कार्ड भी निकाल लिए। पुलिस ने इनके पास से दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। दरअसल, यह गैंग बड़ा शातिर है। जो मोबाइल नंबर को हैक कर लोगों के खातों से मोटी रकम निकालकर ठगी करता था। कुछ समय पहले इस गैंग ने मेरठ की एक नामी कंपनी से मोबाइल हैक कर खाते से मोटी रकम निकाली थी। जिसकी शिकायत कंपनी मालिक ने सदर बाजार पुलिस से की थी। पुलिस ने छानबीन शुरू करती हुई शातिर गैंग तक पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में दोनों ठगों ने ठगी करने का तरीका पुलिस को बताया। यह गैंग केवल बैंक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता था।
फिलहाल पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके बैंक खातों को सीज कर गैंग के बाकी ठगों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी नितिन तिवारी ने लोगों से इस शातिर गैंग से सतर्क रहने की अपील की हैं। पकड़े गए दोनों लोगों के नाम गौरव सोनी निवासी लालकुआं जिला नैनीताल और नितिन चौहान निवासी विजयनगर, जिला गाजियाबाद हैं। इनका गैंग दिल्ली से आपरेट होता हैं। मुख्य आरोपी भी अभी फरार है। इनके साथ कई अन्य लोग भी हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
12 May 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
