11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: बारिश ने तोड़ दिया 45 साल पुराना रिकार्ड, अगले 72 घंटों के लिए फिर अलर्ट, बढ़ेगी ठिठुरन

Highlights वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में इस महीने भी होगी झमाझम बारिश जनवरी 2020 में सामान्य से चार गुना अधिक बारिश ज्यादा हुई अगले 72 घंटों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से होगी बारिश  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले चार दशक में इतनी बारिश (Heavy Rain) नहीं हुई, जितनी जनवरी 2020 में हुई है। ऐसी बारिश जनवरी 1975 में 70.4 मिमी बारिश हुई थी। उसके बाद इस साल जनवरी में 66.3 मिमी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। फरवरी में भी कई बार बारिश के आसार हैं। अगले 72 घंटों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश होगी।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हस्तिनापुर के लिए मोदी सरकार की घोषणा से जुड़ गए ये रोचक तथ्य

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में जनवरी में सामान्य से करीब चार गुना अधिक बारिश हुई है। इससे पूरे महीने मौसम में ठंडक भी बनी रही। बसंत पंचमी के बाद मौसम में परिवर्तन होता है, जो अभी तक तो दिखाई नहीं पड़ा, बल्कि अगले 72 घंटों में बारिश के फिर आसार बन रहे हैं। सुबह के समय कोहरा और दिन में धूप के साथ तेज हवाओं ने ठिठुरन कम नहीं की है। मौसम कार्यालय के अनुसार अधिकतम तापमान 18.5 और न्यनूतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है। फिलहाल 6 व 7 फरवरी को तेज बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः Budget 2020 में मोदी सरकार की घोषणा के 24 घंटे बाद ही जमीन पर उतारी गई ये योजना, किसानों की होगी दोगुनी कमाई

रविवार को सुबह के समय कोहरा होने के बाद दिन में तेज धूप निकली, लेकिन 6 किलोमीटर प्रति घंटा से चली हवाओं ने धूप के असर को कम कर दिया और मौसम में ठिठुरन बनी रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं का दौर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके मद्देनजर 6 व 7 फरवरी को तेज बारिश के आसार हैं, इससे मौसम में ठिठुरन बढ़ेगी।