मेरठ के सरधना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आज अधिकारियों के सामने रेप पीड़िता ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से हड़कंप मच गया।
Meerut crime News: मेरठ के सरधना तहसील के थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक गांव की रेप पीड़िता छह महीने से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेप पीड़िता थाने से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काट चुकी है। लेकिन उसकी अभी तक सुनवाई नहीं है। रेप पीड़िता युवती का आरोप है कि आरोपी उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है।
कहीं से न्याय ना मिलता देख खुद पर डाला केरोसिन
आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची रेप पीड़िता ने कहीं से न्याय ना मिलता देख आज केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आज तहसील सरधना में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान रेप पीड़िता युवती भी संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची। रेप पीड़ित युवती का आरोप था कि छह माह पहले उसके साथ रेप हुआ।
दबंग आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे
इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंग आरोपी उसको और पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रेप पीड़िता का आरोप है कि उसको एसएसपी से सम्पूर्ण समाधान में में नहीं मिलने दिया गया। जबकि वो एसएसपी से मिलने के लिए ही संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची थी।
अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए
हर बार आश्वासन मिलने और संपूर्ण समधान दिवस में कोई सुनवाई नहीं होती देख रेप पीड़िता ने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। ये देखकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। पूरे तहसील दिवस में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
एसएसपी ने पीड़िता को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों का कहना है कि सीओ को जांच के बाद फिर आश्वासन से नाराज पीड़िता ने ये कदम उठाया है। पीड़िता ने एसएसपी से कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आत्महत्या की कर लेगी।