मेरठ। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरठ के लाल ने परचम लहराया है। जिले के मवाना क्षेत्र के भैंसा गांव के निशानेबाज रवि ने कांस्य पदक जीत कर देश और अपने शहर का म रोशन किया है। रवि जब मेडल जीत कर मेरठ वापस लौटे तो हजारो की तादाद में उनके चाहने वालों ने रवि का फूल मालाओ के साथ स्वागत किया। रवि कुमार निशानेबाज़ी में कॉमनवेल्थ गेम खेलने के लिए गए हुए थे, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीत कर भारत की झोली में एक औऱ पदक डाला।