
मेरठ। यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने फूलपुर और गोरखपुर लोक सभा उप चुनाव को लेकर भाजपा की जीत को ही निश्चित बताया। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के अंदरूनी गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और भाजपा भारी मतों से दोनों ही सीटों पर विजय हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन से परिणाम पर कोर्इ फर्क नहीं पड़ने वाला आैर यह गठबंधन निष्फल साबित होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियां आज गठबंधन करके चुनाव में उतर रही हैं, इन दोनों की सरकारों ने पिछले 15 साल में सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग तो बनवा दी, लेकिन दवाइयां, डाॅक्टर्स, स्टाफ समेत कर्इ सुविधाआें पर काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधरेगी। यह व्यवस्था भी की जा रही है कि सरकारी डाॅक्टर्स ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वेच्छा से ड्यूटी करेंगे।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था- अपराध छोड़ दो या प्रदेश, इन्होंने अपराध छोड़ दिए!
स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाएंगी
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज मेरठ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पहुंची। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कमीशनखोरी के चक्कर में अस्पतालों का निर्माण तो करा दिया है, लेकिन न तो उनमें डॉक्टर की व्यवस्था है और न ही उसमें दवाइयाें की व्यवस्था है। फिलहाल अस्पतालों का बुरा हाल है। जिसके बाद अब सरकार आयुष डॉक्टरों को ट्रेनिंग देकर सीएससी पीएचसी पर बेहतर इलाज के लिए स्थापित करने जा रही है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बन सकेंगी।
Updated on:
11 Mar 2018 03:44 pm
Published on:
11 Mar 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
