मेरठ। मेरठ में सूरजकुंड स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एक कांवड़ राष्ट्र के नाम से लाने का आह्वान किया गया। क्षेत्र प्रमुख ईश्वर दयाल ने बताया कि वैसे तो सभी लोग अपनी परिवार की सुख-समृद्धि और अपनी व्यक्तिगत मनोकामना के लिए कांवड़ लेकर आते हैं, लेकिन संघ ने 2016 से एक ऐसी शुरूआत की जिसमें एक कांवड़ देश के नाम लाने का युवाओं से आह्वान किया। जिसमें पहली बार दो सौ स्थानों से आरएसएस के कार्यकर्ता कांवड़ लेने गए थे। उन्होंने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा पर निकलने वालों से राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन करने की अपील की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..