
सावन शिवरात्रि पर गुरुवार को मेरठ केे श्री आैघड़नाथ मंदिर में गुरुवार की सुबह से जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गर्इ थी।

श्री आैघड़नाथ मंदिर के अंदर शिवलिंग पर जल चढ़ाने की काफी भीड़ रही। लोगों को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

मंदिर में अपनी ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

मेरठ कैंट में स्थित इस सिद्धपीठ में आए लाखों शिवभक्त की सुरक्षा के लिए सेना के जवान भी तैनात रहे।

श्री आैघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा काफी कड़ी रही। डॅाग स्क्वायड ने भी मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया।

सिद्धपीठ के बाहर श्रद्धालुआें की लंबी कतारें लगी रही, साथ ही यहां मेला भी लगा। घंटों बाद इनका जलाभिषेक के लिए नंबर आ सका।

मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धलुआें का यह नजारा रहा। इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए कड़ी सुरक्षा रही।

मंदिर के अंदर आैर बाहर पुलिस, पीएसी, ,एटीएस आैर सेना के साथ आरएएफ जवानों की भी तैनाती रही।

शहर के अन्य शिवालयोें में भी श्रद्धालुआें ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

सावन शिवरात्रि पर बच्चे हों या बड़े, सभी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

जनपद के एेतिहासिक पुरा महादेव मंदिर में भी सुबह से ही कांवड़ियों आैर अन्य शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाइनें लगा दी थी। काफी देेर बाद इनकी बारी आयी।