
Breaking: स्कूलों की छुट्टियां इस वजह से फिर बढ़ाई गई, अब 5 जुलाई को खुलेंगे
मेरठ। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मंगलवार की शाम को महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने जनपद में भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टियां दो दिन आैर बढ़ा दी हैं। इससे बच्चों आैर अभिभावकों को राहत मिली है। दरअसल, पहले उन्होंने एक व दो जुलार्इ की छुट्टी घोषित की थी, क्योंकि जबरदस्त गर्मी के कारण नौनिहालों को परेशानी हो रही थी। अब नए आदेश के मुताबिक अब 5 जुलार्इ को जनपद के कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल खुलेंगे।
3 आैर 4 जुलार्इ को भी बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। डीएम कार्यालय से बताया गया कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टियों को दो दिन (3 व 4 जुलार्इ) आैर आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह अवकाश चार जुलाई तक रहेगा। मंगलवार को देर रात तक स्कूलों के लिए आदेश जारी किए गए। कक्षा आठ से इंटरमीडिएट तक की कक्षाआें वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल पूर्व भांति खुलेंगे। नए आदेश से बच्चों को काफी राहत मिली।
सुबह से ही तापमान में हो रही बढ़ोतरी
इधर सूरज की तपिश सुबह आठ बजे ही दिखाई दे रही है। इससे सुबह से ही तापमान बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में दिन की शुरुआत के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा दिखने लगा है। मंगलवार को सुबह थोड़ी राहत के बाद मेरठ में भीषण गर्मी रही। दोपहर में बाजार खाली दिखाई पड़ रहे हैं। वर्तमान समय में भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं शिक्षक संघों द्वारा भी गर्मी के मद्देनजर विद्यालयों को बंद करने का आग्रह किया गया था। इसी के चलते जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों पठन-पाठन का कार्य पूर्णतया चार जुलाई तक स्थगित रखने का आदेश जारी किए हैं। जबकि कक्षा आठ से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्रों की कक्षाएं नियत समय पर चलेंगी। बता दें कि मानसून में देरी होने के कारण इन दिनों जिले में गर्मी का प्रकोप अधिक है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
02 Jul 2019 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
