11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शामली सड़क हादसे के दो घायलों की मेरठ में मौत, कुल संख्या नौ हुर्इ

वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुआें की कार शामली में दुर्घटनाग्रस्त, मेरठ लौट रहे थे, तीन की हालत गंभीर  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। शामली के झिंझाना इलाके में मेरठ-करनाल हाइवे पर ट्रक आैर स्कार्पियों की भिड़ंत में मौके पर चार महिलाआें, एक बच्चे समेत सात की मौत हो गर्इ थी। इस दुर्घटना के पांच घायलों को मेरठ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इनमें से दो महिलाआें की मौत हो गर्इ है, जबकि बाकी तीन की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है। अभी तक मेरठ के पल्लवपुरम फेस दो के रहने वाले हैं। ये लोग स्कार्पियो कार से वैष्णो देवी में दर्शन करके लौट रहे थे। हालांकि इस दुर्घटना में मृतकों व घायलों की पूरी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

यह भी पढ़ेंः विक्टोरिया पार्क अग्निकांडः 12 साल पहले का हादसा याद आने पर कांप गर्इ रूह, नम हो गर्इ आंखें!

ड्राइवर को झपकी लगने की आशंका

अभी तक इस हादसे के कारणों की जांच हो रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया कार चालक को सुबह साढ़े छह बजे झपकी आना माना जा रहा है। शामली के झिंझाना थाना के गांव लक्ष्मणपुरा में इसके बाद कार डिवाइडर से टकराने पर सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त तरीके से टकरा गर्इ। इसके बाद ट्रक भी पलट गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गर्इ। इनमें से सात की मौके पर ही मौत हो गर्इ। मृतकों के पास मिला आधार कार्ड मिला, उस पर जयकिशन पुत्र रत्न सिंह निवासी पल्लवपुरम फेस दो मकान नंबर 508 लिखा है। मौके पर चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन की झिंझाना सीएचसी में मौत हो गर्इ।

यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम ने 'भारत बंद' को मेरठ में इस तरह दिखाया आइना!

मेरठ में दो की मौत

गंभीर अवस्था में पांच घायलों को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनमें दो महिलाआें की मौत शाम को हो गर्इ। अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुर्इ है। अब तक जिन लोगों के नाम पता चल पाए है। उनमें संगीता, प्रेमवती, हनी व जय किशन हैं। मेडिकल कालेज में घायलों के इलाज के दौरान अफरातफरी बनी रही। अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल है। अभी मृतकों व घायलों के अलग नामो की पुष्टि नही हो पा रही। एडीजी प्रशांत कुमार समेत कर्इ अफसर मेडिकल कालेज में घायलों को देखने पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः इस भाजपा सांसद ने सपा-बसपा आैर कांग्रेस को सुनार्इ खरी-खोटी, यह कहा..