
Shia Islam community
मेरठ. महानगर के घंटाघर चौराहे पर शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने प्रर्दशन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में समुदाय के लोग एकत्र हुए और रोहित सरदाना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। शिया समुदाय के लोगों का कहना था कि रोहित सरदाना का बयान गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने रसूल-ए-खुदा की पत्नी और उनकी बेटी की शान में गुस्ताखी की है। उनको अपने इस कृत्य पर माफी मांगनी चाहिए। आपको बतादें कि बिजनौर में भी रोहित सरदान के लिए जमकर विरोध किया गया है।
घंटाघर पर नारेबाजी करने और नेताओं की बयानबाजी के बाद समुदाय के लोग जुलूस के रूप में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहां पर सुन्नी समुदाय के लोग भी एक जुलूस के रूप में मिल गए। दोनों समुदाय के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एसएसपी से कहा कि रोहित सरदाना धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें ऐसा करने का कोई हक नहीं। वे दूसरे समुदाय के धार्मिक मामलों में हस्ताक्षेप न करें। ऐसा अर्मायादित श्रेणी में आता है।
प्रतिनिधिमंडल ने रोहित सरदाना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने व देश की अखण्डता एकता को तोड़ने की कोशिश करना व देश में झगड़ा कराने की साजिश यानि देशद्रोह के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। एसएसपी मंजिल सैनी से जांच कर कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। एसएसपी कार्यालय के बाहर समुदाय के लोगों ने रोहित के खिलाफ नारेबाजी की। शिया समुदाय के नेताओं ने कहा कि रसूल-ए-पाक के लिए जो लब्ज रोहित ने कहे हैं उसके लिए उसे समाज के बीच आकर मांफी मांगनी चाहिए।
भारी पुलिस बल तैनात
शिया समुदाय के प्रदर्शन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। घंटाघर को इस दौरान छावनी बना दिया गया। इसके बाद घंटाघंट से लेकर एसएसपी कार्यालय तक जहां से जुलूस निकलकर गया वहां पर यातायात को परिवर्तित कर दिया गया था। एसएसपी मंजिल सैनी ने इस मामले पर कहा है कि शिया समुदाय के लोगों ने रोहित सरदना के खिलाफ विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन-पत्र को डीजीपी के पास भेज दिया गया है।
Published on:
25 Nov 2017 03:46 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
