scriptगाजीपुर बार्डर पर बैठै बुजुर्ग किसानों का चरणामृत सरकार को भेजेगी शिवसेना | Shiv Sena will send Charanmrit to farmers on Ghazipur border | Patrika News

गाजीपुर बार्डर पर बैठै बुजुर्ग किसानों का चरणामृत सरकार को भेजेगी शिवसेना

locationमेरठPublished: Feb 11, 2021 07:54:54 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

मेरठ में शिवसैनिकों ने किया ऐलान
गाजीपुर जाकर बुजुर्ग किसानों के पैर धोएंगे शिवसैनिक
मेरठ पहुंचे शिवसेना प्रदेश प्रमुख का किया सम्मान

shiv_sena.jpg

शिव सेना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) कृषि बिल के विरोध में गाजीपुर बार्डर पर धरने पर बैठे बुजुर्ग किसानों के पैर शिवसैनिक धाेएंगे और फिर उस चरणामृत को सरकार को भेजा जाएगा। शिवसैनिकों का कहना है कि शायद किसानों के चरणामृत को पीकर मंत्री अपनी बुद्धि शुद्धि कर सकें।
यह भी पढ़ें

यूपी: निकाह के तीन दिन बाद तीन तलाक

शिवसेना प्रदेश प्रमुख डॉक्टर अनिल सिंह मेरठ पहुंचे थे। यहां उनका जाेरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रमुख को प्रदेश प्रमुख और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धमेंद्र तोमर ने भगवा पगड़ी भी उन्हे भेंट की। शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की हालत दयनीय हो गई है। कृषि कानून के विरोध में अन्नदाता पिछले दो महीने से धरने पर है लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है। शिवसेना किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है। शिवसैनिक किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इसलिए वह खुद वेस्ट यूपी एनसीआर के दौरे पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि हम गाजीपुर में धरने पर बैठे बुजुर्ग किसानों के पैर धोकर उस चरणामृत को शिवसैनिक केंद्र सरकार को भेजेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो