6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव अगले साल से भतीजे आैर भाजपा को चित करने के लिए इस धाकड़ प्लान पर शुरू करेंगे काम

शिवपाल यादव ने पार्टी गठन के बाद गतिविधियां तेज कर दी आैर जोड़ रहे हैं कर्इ संगठनों को

2 min read
Google source verification
meerut

शिवपाल यादव अगले साल के शुरू में भतीजे आैर भाजपा को चित करने का बना रहे यह धाकड़ प्लान, अभी से शुरू कर दी तैयारी

मेरठ। नई पार्टी के गठन के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी की गतिविधियां तेज कर दी हैं। भतीजे अखिलेश की राजनीति कुंद करने के लिए चचा शिवपाल नई चालें चल रहे हैं। शिवपाल पार्टी के नए पदाधिकारियों से मिल रहे हैं और पार्टी के अन्य अनुषांगिक संगठनों के नेताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। नए वर्ष के शुरूआती दौर में शिवपाल प्रदेश के दौरे पर निकलने वाले हैं इस दौरे के माध्यम से वे प्रदेश के सभी चार प्रांतों में रैलियां करेंगे और लोगों को रैली के माध्यम से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन के बारे में बताएंगे। मेरठ में एक समाजवादी नेता और समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े एक कद्दावर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रदेशवासियों के बीच भ्रांति बनी हुई है कि शिवपाल यादव जी की पार्टी को भाजपा फंडिग कर रही है। लोगों की इसी भ्रांति को दूर करने के लिए ही शिवपाल जी प्रदेश में बड़े पैमाने पर रैलियां करेंगे।

यह भी पढ़ेंः दरोगा के साथ मारपीट करने वाले रेस्टाेरेंट मालिक पार्षद विवाद पर भाजपार्इ एक-दूसरे पर ही लगाने लगे ये आरोप

पश्चिम के मेरठ से होगी शुरूआत

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की महिला विंग की पश्चिम उप्र की प्रभारी शशि राणा ने बताया कि पिछले दिनों हुई पार्टी की बैठक में यह तय किया गया कि नए साल के प्रथम माह में ही रैलियों का श्रीगणेश किया जाए। इसके लिए क्रांति धरा मेरठ को चुना गया। उन्होंने बताया कि मेरठ से शिवपाल जी अपनी रैलियों की शुरूआत करेंगे उसके बाद वे अन्य जिलों में जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ ही नहीं पश्चिम उप्र के बहुत से समाजवादी नेता नेता जी शिवपाल के संपर्क में हैं। जो कि रैली के दौरान ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ेंः किसानों ने कहा- उनकी हितैषी होने का नाटक कर रही है योगी सरकार, अब आगे मांगें नहीं मानी तो कर देंगे यह काम

मोर्चा करेगा गठजोड़ को कमजोर

राजनीति के जानकारों की मानें तो जिस तरह से मोदी सरकार के विरोध में विपक्ष लामबंद होकर आम चुनाव में भाजपा को कुंद करने की चालेें चल रहे हैं ,ऐसे में सबसे अधिक सांसद देने वाले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता शिवपाल यादव का यह राजनीतिक अवतार विपक्ष के संभावित गठजोड़ को कमजोर करने की कोशिश ही कहा जा रहा है।

युवाओं की टोली बना रही माहौल

सेक्युलर समाजवादी मोर्चा के पक्ष में युवाओं की टोली माहौल बनाने में लगी हुई है। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे आदित्य यादव को आगे किया है। आदित्य ने शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन का एक संगठन तैयार किया है, जिसमें अधिकांश युवाओं को जोड़ा जा रहा है। शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि एसोसिएशन की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है। संगठन में उन युवाओं का स्वागत है जो वर्षों से समाजवादी में उपेक्षित हुए पड़े हैं।