
Bhai Dooj in Meerut Jail : जेल में बंद भाइयों को टीका करने के लिए उमड़ी बहनों की भीड़
Bhai Dooj in Meerut Jail जिला कारागार पर आज गुरुवार सुबह से बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। बहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कारागार के बाहर अतिरिक्त बंदी रक्षक तैनात करने पड़े। टीका करने को पहुंचीं बहनें आसपास के जिलों एवं दूर-दराज इलाकों से भी आई थीं। मेरठ की जिला कारागार में करीब चार हजार बंदी निरुद्ध हैं। जिला कारागार में निरुद्ध अधिकांश बंदी स्थानीय और आसपास के जिलों के हैं। जिसके चलते स्थानीय बहनें सुबह पांच बजे से मेरठ के अब्दुल्लापुर स्थित जेल पर पहुंच गईं थीं।
जिससे कि पहली ही वो अपने भाई से मुलाकात कर उनको टीका कर सकें। लेकिन इसके बाद जेल में बहनों की लंबी लाइनें लग गई। आसपास जिलों में रहने वाली महिलाएं भी कारागार के बाहर पहुंच गई। जेल प्रशासन ने भाई दूज पर आज सिर्फ महिलाओं को मुलाकात करने की व्यवस्था की है। भाई दूज के चलते आज पुरुषों को मुलाकात पर रोक लगा दी।
जिससे कि सभी बहनें जेल में बंद भाइयों से मिलकर उनको टीका कर सकें। मुलाकात और टीका करने पहुंची अधिकांश बहनें घर से खाना बनाकर लाई। लेकिन बंदी रक्षकों ने उन्हें भोजन अंदर नहीं ले जाने दिया। बहनों को फल, मिठाई,नमकीन आदि लेकर जाने की छूट थी।
Published on:
27 Oct 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
