8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में हत्या से सनसनी, पुलिस को बेटे की पत्नी पर शक

पुलिस पुत्रवधु से कर रही पूछताछ, हत्या से इलाके में सनसनी  

2 min read
Google source verification
meerut

सोते हुए कर दी एेसी निर्मम हत्या, लग रहे एेसे आरोप

मेरठ। रुड़की रोड स्थित दौराला क्षेत्र की कृष्ण कुंज कालोनी में एक व्यक्ति की सोते हुए गोली मारकर हत्या कर दी। बताते हैं कि परिवार के लोग इस व्यक्ति के चाल-चलन की वजह से परेशान थे। इसलिए अलग रह रहे थे। पुलिस इस व्यक्ति की पुत्रवधू से पूछताछ कर रही है। मृतक के खिलाफ दौराला आैर मवाना में भी कर्इ मुकदमें दर्ज थे।

यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास सिपाही की मुश्किलें बढ़ी, इस बोर्ड ने भी फैसले पर लगा दी अपनी मुहर

यह भी पढ़ेंः गोकशी करने के लिए कुख्यात इस बदमाश पर रखा गया था इनाम, जानिए कितने मुकदमें दर्ज हैं

सुबह साढ़े तीन बजे की घटना

कृष्ण कुंज कालोनी में वलीदपुर गांव के 55 वर्षीय ऋषिपाल ने अपनी खेती की जमीन बेचकर यहां मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। मकान के अन्य कमरे भी उसने किराए पर दे रखे थे। ऋषिपाल के गलत चाल-चलन के कारण पिता-पुत्रों में मतभेद थे। इसके कारण बड़ा पुत्र आजाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पास में ही दूसरे मकान में रह रहा था। इसके बाद ऋषिपाल ने दूसरे पुत्र अमित की शादी करा दी, लेकिन शादी के बाद मतभेद होने के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। आरोप है कि ऋषिपाल के एक अन्य महिला से अवैध संबध हो गए। वह अय्याशी में पैसा उड़ा रहा था। इसको लेकर उसकी अपने पुत्र से भी लड़ार्इ चल रही थी।

यह भी पढ़ेंः युवक से तंग आकर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची छात्रा, तो जवाब सुनकर दंग रह गर्इ

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर से जहां पहुंचने में लगते थे तीन घंटे, सिर्फ 80 मिनट में सफर होगा तय!

पुलिस पुत्रवधु से कर रही पूछताछ

शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे ऋषिपाल मकान के बाहर वाले कमरे में सो रहा था। उनकी पत्नी दूसरे कमरे में सोयी हुर्इ थी। पत्नी को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह नीचे कमरे में पहुंची तो ऋषिपाल के सीने मे गोली लगी थी। जो उसे सटाकर मारी गई थी। ऋषिपाल की पत्नी अपने बड़े पुत्र को बुलाकर लायी। फर्श पर ऋषिपाल का शव पड़ा हुआ था। मौके पर एसपी सिटी, सीओ दौराला इंस्पेक्टर पहुंचे। पुलिस ने शव काे पोस्टामार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पुत्रवधु से पूछताछ कर रही है।